राष्ट्रपति का आईडीएएस अधिकारियों से आह्वान: रक्षा वित्तीय प्रबंधन में नवाचार और आत्मनिर्भरता को दें गति

0

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) के अधिकारियों से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के अनुरूप तेज, पारदर्शी और तकनीक आधारित वित्तीय प्रबंधन अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्षा सेवाओं की परिचालन तत्परता और आत्मनिर्भर रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में आईडीएएस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रपति बुधवार को यहां आईडीएएस के 2024 बैच के प्रोबेशनर्स को संबोधित कर रही थीं। राष्ट्रपति ने कहा कि आईडीएएस अधिकारी सशस्त्र बलों और संबद्ध संगठनों के वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि बजट, लेखांकन, लेखा परीक्षा, भुगतान, वित्तीय परामर्श और रक्षा व्यय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तक आईडीएएस की जिम्मेदारियां व्यापक हैं, जिनका सीधा प्रभाव रक्षा की परिचालन तत्परता और बुनियादी ढांचे के विकास पर पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों से सशस्त्र बलों के सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों, कठिन परिस्थितियों और परिचालन वास्तविकताओं को समझने की अपेक्षा जताई।

राष्ट्रपति ने बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के दौर में तेज, समझदारीपूर्ण और सटीक निर्णय लेने की आवश्यकता है। साथ ही, कार्यप्रणालियां अधिक जटिल और प्रौद्योगिकी आधारित हो रही हैं, ऐसे में रक्षा लेखा विभाग को निरंतर अनुकूलन, नवाचार और आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को गति देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना, स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करना और घरेलू उद्योग को प्रोत्साहित करना समय की मांग है। इस दिशा में आईडीएएस अधिकारी आत्मनिर्भर और सुदृढ़ रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।

राष्ट्रपति ने अधिकारियों से आजीवन सीखने की भावना बनाए रखने, जिज्ञासु रहने और आत्मविश्वास के साथ बदलाव को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेवा का वास्तविक मूल्य पद या पहचान में नहीं बल्कि संस्थानों के सुचारु संचालन और नागरिकों के कल्याण के लिए किए गए निरंतर योगदान में निहित होता है।

बागपत: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आराेपित पति गिरफ्तार

0

बागपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह थाना पहुंचकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि संपत्ति विवाद में उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

गाजियाबाद के जलालाबाद निवासी रमन पाल ने रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में दो वर्ष पहले मकान खरीदा था और अपनी पत्नी संगीता (50) के नाम किया था। पत्नी ने बिना बताए मकान ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया था। जब इसकी जानकारी रामपाल काे हुई तो दोनों में झगड़ा होने लगा। संगीता ममेरे भाई के साथ रह रही थी और सारी जायदाद भी उसके नाम करना चाहती थी। इसी के चलते रामपाल ने बुधवार सुबह पत्नी संगीता की हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचकर पुलिस के समाने अपना जूर्म स्वीकार लिया।

थाना प्रभारी खेकड़ा प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि रमन सुबह करीब साढ़े 10 बजे थाने आया था। उसका कहना था कि उसकी पत्नी उसकी सम्पत्ति अपने रिश्तेदार के नाम कराना चाहती है। इसको लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

केरल में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (हि.स.)। केरल के कोट्टायम और अलाप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राज्य में बर्ड फ्लू का अब तक कोई भी मानव मामला सामने नहीं आया है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को स्पष्ट किया कि फिलहाल केरल में मनुष्यों में संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावित प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय अत्यंत आवश्यक हैं। फील्ड स्तर पर निगरानी कड़ी कर दी गई है और जनता से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। स्थिति की समीक्षा और रोकथाम उपायों के समन्वय के लिए उनकी अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की बैठक आयोजित की गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और तकनीकी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही कोट्टायम और अलाप्पुझा के प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और निगरानी को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित ‘वन हेल्थ’ कम्युनिटी वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही संचालन के बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारियों को दवाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य आवश्यक सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में बुखार और अन्य लक्षणों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तेज बुखार, शरीर में दर्द, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को विशेष चिकित्सा निगरानी में रखा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि पक्षियों में किसी भी असामान्य या अचानक मौत की सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दें। हालांकि, कुछ देशों में स्तनधारियों में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आए हैं, लेकिन केरल में अब तक ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके , स्तनधारियों में अचानक होने वाली मौत की सूचना भी अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।

लोगों को मृत या संक्रमित पक्षियों को न छूने की सख्त चेतावनी दी गई है। केवल अच्छी तरह से पका हुआ मांस और अंडे ही खाने की सलाह दी गई है। पोल्ट्री मांस या पक्षियों के अपशिष्ट के संपर्क में आने वाले लोगों को मास्क, दस्ताने और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कच्चे या अधपके मांस के सेवन से पूरी तरह परहेज करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि एवियन इन्फ्लूएंजा, जिसे बर्ड फ्लू भी कहा जाता है, एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करती है और दुर्लभ मामलों में मनुष्यों में भी फैल सकती है। मुर्गियां, बत्तख, बटेर, हंस और टर्की जैसे पक्षी इसके प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। राज्य में फिलहाल मानव संक्रमण का कोई मामला नहीं है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने उच्च जोखिम वाले समूहों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

———–

मेला अथॉरिटी के ऑफिस में साधु-संतों का प्रदर्शन

0

प्रयागराज: सोमवार को प्रयागराज मेला अथॉरिटी के ऑफिस में साधु-संतों और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों ने मेला एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा ज़मीन और सुविधा अलॉटमेंट में कथित गड़बड़ियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साधु-संतों ने अधिकारियों पर पक्षपात और मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया।

बड़ी संख्या में साधु-संतों, महंतों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सुबह मेला एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में इकट्ठा हुए और ज़मीन तुरंत अलॉट करने की मांग की। जब घंटों तक उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कई संतों ने ऑफिस परिसर के अंदर धरना दिया। ऋषिकेश के स्वामी गोपालाचार्य समेत अन्य लोगों ने भक्तों के साथ ऑफिस के बाहर धरना दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ज़मीन अलॉटमेंट प्रोसेस में अधिकारियों के रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, जान-पहचान वालों और बिज़नेस एसोसिएट्स को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि असली धार्मिक संस्थाओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। देरी से परेशान होकर, कई संत IIIC ऑडिटोरियम के अंदर तहसीलदार अभिजीत गौरव के सामने ज़मीन पर बैठ गए और जवाबदेही की मांग की। बताया जाता है कि तहसीलदार वहां से चले गए, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए एक और मजिस्ट्रेट को भेजा।

काफी देर समझाने के बाद, हंगामा कर रहे संत और संस्थाओं के प्रतिनिधि शांत हुए। इस बीच, ऑडिटोरियम के बाहर, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य महाराज के शिष्य स्वामी गोपालाचार्य, संतों और भक्तों के साथ अलग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि उनकी संस्था को पहले महावीर मार्ग पर ज़मीन दी गई थी, लेकिन पिछले दो एडिशन से इसे बिना किसी वजह के त्रिवेणी मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया। सब-मेला ऑफिसर विवेक शुक्ला ने संतों को भरोसा दिलाया कि तय जगह पर ज़मीन दी जाएगी, जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया।

अगर आप साफ हवा नहीं दे सकते हैं तो एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी कम करें : हाई कोर्ट

0

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर आप स्वच्छ हवा नहीं दे सकते, तो जीएसटी तो कम कर दीजिये। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार के वकील को इस संबंध में निर्देश लेकर कोर्ट को सूचित करने का निर्देश दिया। इस मामले पर बुधवार काे दोपहर बाद फिर सुनवाई होगी।

याचिका वकील कपिल मदान ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए एयर प्यूरीफायर को सुविधा की वस्तु नहीं मानी जा सकती है। एयर प्यूरीफायर लोगों को स्वच्छ हवा देने में सहायक होता है, इसलिए इसे चिकित्सा उपकरण की श्रेणी में माना जाना चाहिए। ऐसे में एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी की दरें घटाई जानी चाहिए।

याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के 2020 के नोटिफिकेशन के मुताबिक एयर प्यूरीफायर को चिकित्सा उपकरण की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि ये जानते हुए भी कि एयर प्यूरीफायर की भूमिका जान बचाने में कितनी जरूरी है, इस पर लगातार 18 फीसदी जीएसटी का अधिभार लगाना मनमाना और अन्यायपूर्ण है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत है।

याचिका में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ को लेकर जारी एडवाइजरी में एयर प्यूरीफायर को खराब और गंभीर श्रेणी के वायु गुणवत्ता की स्थिति में एक सुरक्षात्मक उपकरण बताया गया है। ऐसे में काफी खराब गुणवत्ता वाले हवा के लिए एयर प्यूरीफायर को चिकित्सा उपकरण मानते हुए इस पर जीएसटी घटाने की जरूरत है।

यूपी में ब्राह्मण विधायकों हो रहे है एकजुट

0

यूपी में बीजेपी के ठाकुर विधायकों के बाद अब ब्राह्मण विधायकों का कुटुम्ब तैयार हो गया है!!पिछली बार ठाकुर विधायको की बैठक सुर्खियों में थी। इस बार ब्राह्मण विधायकों की डिनर पार्टी हुई. लखनऊ में भाजपा के के एूएलए पीएन पाठक के घर पर पार्टी के 32 विधायक जुटे। मंगलवार की शाम कुशीनगर के बीजेपी विधायक पीएन पाठक (पंचानंद पाठक) के लखनऊ आवास पर ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई। बैठक आयोजन में मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही है। खास बात है कि इस बैठक में अन्य पार्टियों के भी ब्राह्मण विधायक पहुंचे थे.

यूपी विधानसभा में इस समय 52 ब्राह्मण विधायक हैं, इनमें 46 भाजपा के हैं। बैठक में कुल 32 विधायकों के इकट्‌ठा होने की खबर है. बैठक में कहा गया कि अलग-अलग जाति के खांचों में कई जातियां तो पॉवरफुल हो गईं, लेकिन ब्राह्मण पिछड़ गए हैं।

लखनऊ में सह-भोज के बहाने बीजेपी के लगभग 40 ब्राह्मण MLA/MLC बीजेपी विधायक पी.एन. पाठक के घर पर एकजुट हुए. कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लिट्टी चोखा और मंगलवार व्रत का फलाहार परोसा गया। नृपेन्द्र मिश्र के बेटे MLC साकेत मिश्र भी मौजूद थे।बैठक का नाम दिया गया – सहभोज। इस मीटिंग में कुछ ख़ास IAS और IPS अफ़सरों की मनमानी पर लंबी चर्चा हुई. हर महीने मिलते रहें, इस वादे पर सब विदा हुए।

ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक में शामिल रहे भाजपा विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा है कि कल सहभोज था। सहभोज के लिए चार से पांच घंटे का समय तय किया गया था और उसी समय सीमा के भीतर सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि शाम सात से रात 12 बजे तक बैठक चली। इस दौरान तमाम विषयों पर चर्चा भी हुई। अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने अपनी-अपनी चिंता खुलकर व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस देश में ब्राह्मणों ने बड़ा योगदान दिया है। देश की आजादी के लिए हमने कितनी कुर्बानी दी। शिक्षा से लेकर विज्ञान तक, ब्राह्मण ने भिक्षा लेकर शिक्षा दी। अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण कोई जाति तो थी नहीं, यह तो एक वर्ग है, वर्ण है। ब्राह्मण वर्ग को जातिगत आधार पर बाद में खड़ा किया गया। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग ब्राह्मणों को हर जगह अपमानित कर रहे हैं।

यूपी विधानसभा : योगी सरकार ने यूपी के लगभग दोगुना मजरों तक पहुंचाई बिजली : एके शर्मा

0

लखनऊ, 24 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सपा की सदस्य डॉ. रागिनी के बिजली विभाग से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 2017 तक यूपी के जितने मजरों में बिजली पहुंची थी, उसका लगभग दोगुना मजरों में हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मजरों की संख्या नहीं बढ़ी है लेकिन बिजली की पहुंच ज्यादा मजरों में हो गयी है। इनके (सपा) समय मे एक लाख 28 हजार मजरों में बिजली थी। हमारे समय दो लाख 50 हजार मजरों में बिजली पहुंच चुकी है। इसके बाद भी मुझे लगा कि हो सकता है कि कुछ मजरों में बिजली न पहुंची हो, उसके लिए 20 हजार मजरों में विद्युतीकरण के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये के बजट की संस्तुति की गयी है। हम सदन को आश्वस्त करते हैं कि यूपी का कोई भी ऐसा मजरा नहीं होगा जिसमें बिजली न हो। बिजली के खम्भे होंगे। बांस बल्ली पर बिजली तार नहीं होगा। सभी जगह खम्भे होंगे। अब जिन्हें बिजली दिख ही नहीं रही, उसके बारे क्या ही कहा जाए।

सपा के सदस्य अनिल प्रधान के सवाल पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर कहीं किसी परेशानी की कोई बात नहीं है। मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमें गलत बिजली बिल की कोई शिकायत सही साबित हुई हो। 55 लाख 62 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। उनमें से 53 लाख मीटर पुराने मीटर उतारकर लगे हैं। उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया गया है। नए कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगने पर ही पैसा लिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता परखने के लिए पांच प्रतिशत स्मार्ट मीटर के साथ पुराने मैनुअल मीटर को भी लगाए रखा जाता है ताकि बिल का आंकलन किया जा सके। उसमें देखा गया कि बिजली बिल में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

राहुल गांधी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

0

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर व्यापार जगत की समस्याएं सुनीं। इस संवाद का वीडियो आज राहुल गांधी के एक्स हैंडल ने जारी किया गया है।

बैठक में फुटवियर निर्माण, कृषि उत्पाद, औद्योगिक इलेक्ट्रिकल, कागज और स्टेशनरी, यात्रा, पत्थर काटने, रसायन और हार्डवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कारोबारियों ने हिस्सा लिया। प्रतिनिधियों ने मौजूदा आर्थिक नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों और एमएसएमई पर सीधा दबाव है और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था संकट में है।

व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था सुधार के बजाय उत्पीड़न का साधन बन गई है। कच्चे माल पर अधिक कर और तैयार उत्पादों पर कम कर से छोटे उत्पादक नुकसान में हैं। महंगाई, घटते रोजगार अवसर और आयात पर बढ़ती निर्भरता को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई।

राहुल गांधी ने संवाद के दौरान व्यापारियों की बातें सुनकर कहा कि उन्होंने पहले भी चेतावनी दी थी कि एकाधिकार आधारित शासन मॉडल छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को खत्म कर देगा। उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया।

अग्रवाल समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन की समानतावादी आर्थिक सोच की विरासत को आगे बढ़ाता है। वे उत्पादन और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन मौजूदा नीतियों में उन्हें उपेक्षा और शोषण का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी कल को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे

0

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (25 दिसंबर) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, राष्ट्र प्रेरणा स्थल स्वतंत्र भारत के प्रमुख राष्ट्रनायकों की विरासत के सम्मान में विकसित स्थायी राष्ट्रीय स्मारक परिसर है। यह परिसर लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

परिसर में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यहां कमल आकृति में बना अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जो लगभग 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। संग्रहालय में डिजिटल और अनुभूतिपरक तकनीक के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और नेतृत्व विरासत को प्रदर्शित किया गया है।

—————

पुलिस और दस्यु गिरोह में मुठभेड, दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरफ्तार

0

धौलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में वांछित आरोपितों, इनामी बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस और दस्यु अजीत-कल्याण गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। अल सुबह जिले के थाना बसईडांग इलाके में हुई इस मुठभेड में हार्डकोर एवं जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50-50 हजार के इनामी बदमाशों अजीत एवं कल्याण को पुलिस ने धर दबोचा। मुठभेड़ में पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश धीरज को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दस्यु अजीत ठाकुर के पैर में गोली लगने के बाद में उसे उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस को बसई डांग थाना इलाके के चंबल के बीहड में सात क्यारी क्षेत्र में दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस डीएसटी टीम, थाना बसईडांग, सायबर सेल एवं स्पेशल टीम ने इलाके में घेराबंदी की। बुधवार अलसुबह सात क्यारी इलाके में पुलिस की मुठभेड़ दस्यु गिरोह से हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा 50-50 हजार के इनामी बदमाश अजीत व कल्याण एवं 10 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इनामी बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जबाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश अजीत ठाकुर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कडी सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनामी बदमाश अजीत ठाकुर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है तथा उसकी हालत खतरे के बाहर बताई गई है।

—————