छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

0
7

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दाे दिन तक मुठभेड़ में मारे गए 4 महिला नक्सली सहित 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियों सोमवार को शिनाख्त हो गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय में बताया कि बीजापुर के थाना भोपालपटनम और थाना फरसेगढ़ के जंगल में नेशनल पार्क एरिया मारे गये सभी 6 नक्सलियाें की पहचान साेमवार काे पूरी कर ली गई। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के तत्काल दौरान जंगल क्षेत्र में भालू के हमले से कोबरा का एक जवान और वनभैंसा के हमले में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को त्त्कााल उपचार के हायर सेंटर भेजा गया। वर्तमान में घायल दोनों जवानों की स्थिति स्थिर एवं खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में डीवीसीएम दिलीप बेड़जा, नेशनल पार्क एरिया कमेटी इंचार्ज है। इस पर 8 लाख रूपये का इनाम घाेषित है। बीजापुर के अलग-अलग थानों में दिलीप के विरूद्ध कुल 135 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। मारे गए अन्य नक्सलियों में पांच लाख -पांच लाख रुपये के इनामी एसीएम माड़वी कोसा, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, एसीएम पालो पोड़ियम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी और एसीएम लक्खी मड़कम,नेशनल पार्क एरिया कमेटी भी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त मारे गए नक्सलियों की पहचान दो-दो लाख रुपये के इनामी पीएम जुगलो बंजाम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी और पीएम राधा मेटटा नेशनल पार्क एरिया कमेटी के रूप में हुई है। मुठभेड़ में मारे गये इन अन्य नक्सलियों के विरूद्ध भी अलग-अलग थानों में कई मामले पंजीबद्ध हैं।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री में- दाे नग एके 47, 3 मैग्जीन 32 राउण्ड, एक नग 5.56 इंसास, 2 मैग्जीन 30 राउण्ड , दाे नग .303 रायफल, 1 मैग्जीन 20 राउण्ड, एक नग कारबाईन, 1 मैग्जीन, एक नग -बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल 8 नग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्केनर, वायरलेस सेट, मल्टीमीटर, देशी हेण्ड ग्रेनेड, कार्डेक्स वाययर, नक्सल साहित्य, पोच, पिटठू, नक्सली वर्दी, मेडिकल सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद हुए हैंl

बीजापुर एसपी डॉ. यादव ने बताया कि थाना भोपालपटनम-थाना फरसेगढ़ के जंगल पहाडों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी/कोबरा/ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। इस अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से सुरक्षाबलाें एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई जो 18 जनवरी की शाम तक चलीl इसमें 4 महिला सहित 6 इनामी नक्सली मारे गये ।

बीजापुर एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 163 नक्सली को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है । वर्ष 2026 में 8 नक्सली ढेर हुए । इस प्रकार जनवरी 2024 से अब तक जिले में चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान में कुल 229 नक्सली मारे गये, 1126 नक्सली गिरफ्तार हुए और 876 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए।

बस्तर आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के अंत के मिशन में बस्तर क्षेत्र ने हाल में एक ऐतिहासिक परिवर्तन देखा गया है। सुरक्षा बलों के निरंतर, सूचना-आधारित अभियानों तथा स्थानीय समुदायों के मजबूत सहयोग के चलते क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से नक्सली प्रभाव को समाप्त कर दिया गया है। वर्तमान में नक्सल गतिविधियां केवल कुछ छोटे-छोटे समूहों तक ही सीमित रह गई हैं, जो अब पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कई नक्सली कैडरों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी कर ली है और सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मान जनक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने डीकेएसजेडसी सदस्य पप्पा राव तथा शेष बचे अन्य कैडरों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और शांति एवं विकास का मार्ग अपनाएं। अन्यथा, बस्तर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षाबल कानून के अनुसार सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

#छत्तीसगढ़ #बीजापुर #मुठभेड़ #6 नक्सलियाें _की _शिनाख्त

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें