यूक्रेन ने रूस के तेल-गैस ठिकानों पर स्टॉर्म शैडो मिसाइलों और ड्रोन से किया हमला

0

कीव, 25 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन ने रूस के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाते हुए ब्रिटेन निर्मित स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों और स्वदेशी लंबी दूरी के ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यूक्रेनी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन हमलों में रूस के कई तेल और गैस प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बताया कि वायुसेना ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से रूस के रोस्तोव क्षेत्र में स्थित नोवोशाख्तिंस्क तेल रिफाइनरी पर हमला किया। टेलीग्राम पर जारी बयान में कहा गया कि लक्ष्य पर कई विस्फोट दर्ज किए गए और हमला सफल रहा। यूक्रेनी पक्ष का दावा है कि यह रिफाइनरी दक्षिणी रूस में तेल उत्पादों की बड़ी आपूर्तिकर्ता है और रूसी सेना को डीजल तथा जेट फ्यूल मुहैया कराती है।

वहीं, यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने कहा कि उसके स्वदेशी लंबी दूरी के ड्रोन ने रूस के क्रास्नोदार क्षेत्र के टेमरयुक बंदरगाह पर तेल उत्पाद भंडारण टैंकों को निशाना बनाया, जबकि दक्षिण-पश्चिमी रूस के ओरेनबुर्ग में स्थित एक गैस प्रोसेसिंग प्लांट पर भी हमला किया गया। ओरेनबुर्ग का यह संयंत्र दुनिया के सबसे बड़े गैस प्रसंस्करण संयंत्रों में से एक बताया जाता है और यह यूक्रेनी सीमा से करीब 1,400 किलोमीटर दूर स्थित है।

रूसी क्षेत्रीय अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि टेमरयुक बंदरगाह पर ड्रोन हमले के बाद दो तेल टैंकों में आग लग गई। क्रास्नोदार क्षेत्र के परिचालन मुख्यालय के अनुसार, आग करीब 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई।

चार साल के करीब पहुंच चुके यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, कूटनीतिक प्रयास अब तक ठोस नतीजे नहीं दे सके हैं। ऐसे में दोनों देश एक-दूसरे के ऊर्जा ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर रहे हैं। कीव अगस्त से रूस की तेल रिफाइनरियों और ऊर्जा अवसंरचना पर हमले बढ़ा रहा है, ताकि मॉस्को की तेल आय को नुकसान पहुंचाया जा सके, जो उसके युद्ध खर्च का प्रमुख स्रोत मानी जाती है।

यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने यह भी दावा किया कि उसकी सेना ने उत्तरी काकेशस क्षेत्र के अदिगेया गणराज्य में स्थित रूसी शहर मायकोप के एक सैन्य हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया है।

——————

दशमोत्तर छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिला दोबारा अवसर

0

लखनऊ, 25 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने छात्र हित में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में समय पर मास्टर डेटा लॉक न हो पाने के कारण वंचित रह गए पात्र छात्र-छात्राओं को दोबारा अवसर प्रदान किया है। इसके लिए विभाग द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है।

सभी वर्गों के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

यह संशोधित व्यवस्था सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों पर समान रूप से लागू होगी। योगी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र छात्र आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रह जाए।

पारदर्शी और समयबद्ध होगी प्रक्रिया

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम छात्रवृत्ति प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। इससे पात्र विद्यार्थियों को योजना का लाभ समय पर मिल सकेगा।

मास्टर डेटा लॉक और सत्यापन की समय-सीमा

समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डेटा तैयार करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक की जाएगी। विश्वविद्यालयों एवं एफिलिएटिंग एजेंसियों द्वारा फीस एवं छात्र संख्या का सत्यापन 23 दिसंबर से 9 जनवरी 2026 तक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डेटा और फीस का अंतिम सत्यापन 15 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।

सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया

सामान्य, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 14 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवश्यक अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी 21 जनवरी 2026 तक शिक्षण संस्थानों में जमा करनी होगी। संस्थान स्तर पर सत्यापन 27 जनवरी तक, विश्वविद्यालय स्तर पर वास्तविक छात्र सत्यापन 28 जनवरी से 7 फरवरी 2026 तक तथा एनआईसी द्वारा डेटा स्क्रूटनी 9 फरवरी 2026 तक की जाएगी। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि 18 मार्च 2026 तक पीएफएमएस के माध्यम से आधार-सीडेड बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को विशेष राहत

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र 31 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद अंतिम भुगतान 22 जून 2026 तक किया जाएगा। यह व्यवस्था सामाजिक न्याय की दिशा में योगी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह ने सभी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन करें, ताकि छात्रवृत्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

बढ़त के बाद बक्सर के खिलाड़ियों ने फुटबाल मैच में दिखाया नियंत्रण,पेनाल्टी एरिया सेफ

0

—अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज मनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता

वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में गुरुवार को खेली जा रही अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज मनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में मां कामाख्या फुटबॉल क्लब, बक्सर का दबदबा देखने को मिला। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी के तत्वावधान में सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में बक्सर ने झारखंड एकादश को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया।

मैच के 26वें मिनट में बक्सर के सोमनाथ ने बाएं विंग से जोरदार किक लगाकर शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। झारखंड की रक्षापंक्ति अभी संभल भी नहीं पाई थी कि 28वें मिनट में सुनील कुमार ने दो खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

दो गोल की बढ़त के बाद बक्सर के खिलाड़ियों ने खेल पर पूरा नियंत्रण बना लिया। झारखंड टीम ने जवाबी हमले करते हुए कुछ अच्छे मूव बनाए और बक्सर की पेनाल्टी एरिया में दबाव भी बनाया, लेकिन बक्सर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वे सफल नहीं हो सके। खेल के 72वें मिनट में बक्सर के तेज-तर्रार खिलाड़ी मुण्डा ने गोलकीपर से रिबाउंड हुई गेंद पर सटीक प्रहार करते हुए अपना दूसरा और टीम का चौथा निर्णायक गोल दाग दिया, जिससे मुकाबला पूरी तरह बक्सर के पक्ष में चला गया। दिन का दूसरा मुकाबला बिहार एकादश और संयुक्त छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें बिहार टीम ने 4-2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच की खास बात बिहार एकादश के तेज तर्रार खिलाड़ी विजय रहे, जिन्होंने 73वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। शानदार प्रदर्शन के लिए विजय को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

मैच के निर्णायक नितई सरदार, मो. आकिब, संजय पटेल, अतुल कुमार, धीरज कुमार, अवधेष पटेल, विनोद कुमार एवं मेहरूद्दीन खान रहे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद ने किया। मैच प्रारम्भ होने से पहले पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश यादव एवं सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी दिव्या वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

म्यांमार के तीन संदिग्ध हिरासत में, दिल्ली–जम्मू कनेक्शन पर सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी

0

कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ विवेक वर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह तीनों म्यांमार बर्मा के रहने वाले हैं। जो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से राजधानी दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली से यह तीनों जम्मू जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

आयुक्त ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक युवती समेत तीन संदिग्ध कानपुर के रास्ते राजधानी दिल्ली की ओर जा रहे हैं। पुलिस में उन्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान भाषा का अंतर होने की वजह से इसकी सूचना राजकीय रेल पुलिस, आईबी, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो, आर्मी इंटेलिजेंस समेत अन्य जांच एजेंसियों को दी गई।

एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान यह साबित हुआ कि यह तीनों म्यांमार बर्मा के निवासी हैं। साल 2017 में यह लोग बांग्लादेश से आए थे। इनमें से एक व्यक्ति 2024 से असम में निवास कर रहा था। जो इन दोनों को अपने साथ जम्मू लेकर जा रहा था। जांच एजेंसी द्वारा तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आगे उन्होंने बताया कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है क्योंकि अभी भी तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

मालवीय एवं बिजली पासी जयंती व राजगोपालाचारी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

0

कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं समाज सुधारकों की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय की जयंती, महाराजा बिजली पासी की जयंती और चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नगरध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय शिक्षा और स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे दिग्गज नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर न केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक संस्थान की नींव रखी, बल्कि देश को ज्ञान, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का एक सशक्त केंद्र भी प्रदान किया। उनका जीवन शिक्षा, राष्ट्रवाद और नैतिक मूल्यों का प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने आगे कहा कि महाराजा बिजली पासी को सामाजिक समरसता, पराक्रम और न्यायप्रियता के प्रतीक के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी साहस और नेतृत्व का परिचय देते हुए समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। महाराजा बिजली पासी का संघर्ष और बलिदान सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में आज भी मार्गदर्शक है।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, जो स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल रहे, को उनकी सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए स्मरण किया जाता है। वे एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी चिंतक थे, जिन्होंने राष्ट्र को नैतिकता, अनुशासन और लोकतांत्रिक परम्पराओं की मजबूत नींव प्रदान की।

साइबर क्राइम पुलिस की सक्रियता से साइबर ठगी की शिकार महिला का 15 लाख 20 हजार 399 रुपये वापस

0

जौनपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में साइबर ठगी का शिकार हुई एक महिला को बड़ी राहत मिली है। न्यायालय के आदेश पर उसके 15 लाख 20 हजार 399 रुपये वापस किए जाएंगे। साइबर क्राइम पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह रकम समय रहते बैंक खातों में होल्ड कर ली गई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह और साइबर क्राइम थाना प्रभारी महेश पाल सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने तत्परता से काम किया।

इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता गीतिका पुत्री अरविंद कुमार शर्मा, निवासी चांदमारी, थाना लाइनबाजार जौनपुर को अज्ञात साइबर ठगों ने उन्हें निवेश का झांसा देकर 15 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी का एहसास होते ही पीड़िता ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस टीम ने तत्काल तकनीकी जांच शुरू की। टीम ने विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई पूरी रकम को फ्रीज/होल्ड करा दिया।साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। इसके परिणामस्वरूप, 24 जनवरी 2025 को न्यायालय ने होल्ड की गई पूरी धनराशि को पीड़िता के खाते में वापस करने का आदेश पारित किया। न्यायालय के इस आदेश के बाद पीड़िता ने जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में त्वरित सूचना और सतर्कता से ही ठगी की गई रकम को बचाया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरूआत, पांच रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

0

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर गुरुवार को दिल्ली में अटल कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाजपत नगर के नेहरू नगर स्थित अपना बाजार के निकट अटल कैंटीन का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, विधायक तरविंदर सिंह मारवाह सहित अनेक गण्मान्य उपस्थित रहे। यह योजना दिल्ली के श्रमिकों, गरीबों और जरूरतमंद नागरिकों को मात्र पांच रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित मंत्रियों व गणमान्य अतिथियों के साथ अटल कैंटीन में भोजन ग्रहण किया तथा संबंधित अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सेवा, सुशासन और मानवीय संवेदनाओं के जीवंत प्रतीक अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई अटल कैंटीन एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि यह अभिनव पहल केवल एक योजना नहीं है, बल्कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सम्मानपूर्वक सहायता पहुंचाने का एक मजबूत संकल्प है। इस योजना के तहत मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर जनसेवा की भावना को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र को आत्मसात करते हुए यह पहल सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में किसी को भूखा न रहना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इस महत्वपूर्ण पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के माध्यम से शुरू की गई यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को साकार करती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि समाज ऐसा होना चाहिए जहां कोई भी भूखा न रहे और छोटा-बड़ा भेदभाव से ऊपर उठकर सभी लोग साथ मिलकर रहें। उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन योजना गरीब और मेहनतकश नागरिकों को सम्मान, समानता और गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का ऐतिहासिक दिन है। वाजपेयी एक युगपुरुष थे, जिन्होंने अपने सुशासन से देश को नई दिशा दी और करोड़ों नागरिकों के हृदय में विशेष स्थान बनाया।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में 100 अटल कैंटीन शुरू की जा रही है। इनमें से 45 अटल कैंटीन का आज वर्चुअल उद्घाटन किया गया है, जबकि शेष 55 कैंटीन आगामी 15 से 20 दिनों में प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अटल कैंटीन में श्रमिकों, जरूरतमंदों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि 25 रुपये प्रति भोजन की राशि दिल्ली सरकार द्वारा वहन की जाएगी। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन एवं प्रबंधन के लिए 104.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 700 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। भोजन की मात्रा चपाती/पराठा/ रोटी 300 ग्राम, दाल/राजमा/छोले/मिश्रित दाल 100 ग्राम, मौसमी सब्जी 100 ग्राम, चावल 100 ग्राम, अचार आवश्यकता अनुसार कुल प्रति भोजन 600 ग्राम मिलेगा।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज का दिन अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का अवसर है। उन्होंने बताया कि इस पावन दिन पर अटल कैंटीन की शुरुआत अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। सूद ने बताया कि वर्तमान सरकार गरीब और मेहनतकश नागरिकों को पांच रुपये में सम्मानजनक भोजन उपलब्ध करा रही है, जो दया नहीं बल्कि स्वाभिमान पर आधारित शासन की पहचान है।

अटल कैंटीन की प्रमुख विशेषताएं :

इस योजना के तहत दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन स्थापित की जा रही है। प्रत्येक कैंटीन में प्रतिदिन दो समय भोजन परोसा जाएगा। सभी कैंटीनों के लिए मेन्यू को मानकीकृत किया गया है, जिसमें दाल-चावल, रोटी और सब्ज़ी जैसे पौष्टिक व्यंजन शामिल होंगे। इन कैंटीनों में आधुनिक रसोई, एलपीजी आधारित खाना पकाने की व्यवस्था, औद्योगिक आरओ जल संयंत्र आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल टोकन प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी और नियमित ऑडिट की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त भोजन और कच्चे माल की गुणवत्ता की नियमित जांच एफएसएसएआई और एनएबीएल-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा की जाएगी, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

45 अटल कैंटीन की सूची :-

नरेला-सेक्टर ए 6 नरेला (हुडको)

नरेला- सीएस प्लॉट, बी ब्लॉक, होलांबी कलां,

बवाना-सी ब्लॉक, शाहबाद दौलतपुर

बवाना-सीएस लैंड, ए ब्लॉक, एसआरएस बवाना

बादली-संजय कैंप

आदर्श नगर-जी ब्लॉक जहांगीरपुरी, आजादपुर दिल्ली

शालीमार बाग-मोहल्ला क्लीनिक, केला गोडाउन

वजीरपुर-सी-35, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया

तिमारपुर-कटरा मीना बाग, मल्क गंज, तिमारपुर

तिमारपुर-जेजे क्लस्टर, संजय बस्ती, तिमारपुर

शकूरबस्ती-शहीद भगत सिंह कैंप, पश्चिम पुरी

मंगोलपुरी-एन ब्लॉक मंगोलपुरी

मंगोलपुरी-बीवीके जी ब्लॉक मंगोलपुरी

राजौरी गार्डन-जेजे क्लस्टर श्याम नगर एंड शिखरी भट्टा

मादीपुर-आर ब्लॉक जेजेसी, रघुबीर नगर

मादीपुर-बी1 एंड के ब्लॉक जेजेसी, बी ब्लॉक

शकूरपुर बस्ती-ई ब्लॉक, पंजाब माइग्रेंट रिलीफ कैंप, पीरागढ़ी

राजौरी गार्डन-एफ एक्सटेंशन जीजीएस हास्पिटल ख्याला

मोती नगर-शिशु वाटिका चूना भट्टी, कीर्ति नगर

राजिंदर नगर- बी ब्लॉक, बुध नगर, इंदरपुरी

राजिंदर नगर-शिवाजी पार्क, नारायण इंडस्ट्रिलय एरिया

विकासपुरी-जेजे क्लस्टर इंदिरा कैंप नंबर 3

मटियाला-वैकेंट लैंड गोयला डेयरी

मटियाला-सेक्टर 3, पीएच-1 द्वारका

नजफगढ़- जय विहार, फेज-1

पालम-वेटेनरी हास्पिटल, सेक्टर-1, द्वारका

महरौली-जेजेसी कुसुमपुरी, महरौली

आरके पुरम-भंवर सिंह कैंप, वसंत विहार

छतरपुर-शांति कैंप, छतरपुर

छतरपुर-संजय कॉलोनी, भाटी माइंस

संगम विहार- नॉर्डर्न कैंप एस.पी. क्रशर एमबी रोड

मालवीय नगर – बाल्मीकि कैंप, बेगम पुर

मालवीय नगर- इंदिरा कैंप, मालवीय नगर

संगम विहार- डीडीए पार्क संगम विहार के पास पुलिस स्टेशन

ग्रेटर कैलाश – शेख सराय, एपीजे स्कूल रोड,

आरके पुरम- एकता विहार सेक्टर-6

जंगपुरा- जेजे क्लस्टर अन्ना नगर

जंगपुरा- प्रताप कैंप नेहरू नगर

ग्रेटर कैलाश- डीडीए फ्लैट्स कालकाजी

कृष्णा नगर- जेजे क्लस्टर रानी गार्डन

शाहदरा – राजीव कैंप, कृष्णा मार्केट झिलमिल कॉलोनी

शाहदरा – समुदाय हॉल सनलाइट कॉलोनी

रोहतास नगर – सी-ब्लॉक नंद नगरी

रोहतास नगर- झुग्गी बस्ती राम नगर

शालीमार- जीपी ब्लॉक पीतमपुरा।

श्रीराम जन्मभूमि में प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक हाेंगे: चम्पत राय

0

अयोध्या, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिष्ठा द्वादशी का कार्यक्रम 27 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में पांच दिन तक पूजन सम्पन्न होगा। 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक शाम काे पांच दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम में एक नया पथ और सृजित किया गया है। अब कार्यक्रम स्थल अंगद टीला पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ पर चलना होगा।

उक्त जानकारी गुरुवार को ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने एक वीडियो संदेश जारी की दी है। उन्हाेंने बतायाकि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने की द्वितीय वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) की तैयारियां अंतिम रुप में हैं। समारोह स्थल का पूर्व में पूजन हो चुका है। इसी के बाद यहां सम्पन्न होने वाले अनुष्ठानिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल, मंच और साज -सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। अंगद टीला परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेंगे।

उन्हाेंने बताया कि मन्दिर गर्भगृह के धार्मिक आयोजन-श्रीराम अभिषेक, श्रृंगार, भोग एवं प्राकट्य आरती पूर्वाह्न 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर आरती तक चलेंगे। इस धार्मिक आयोजन का दूरदर्शन सजीव प्रसारण करेगा। धार्मिक आयोजनों में शामिल मंडल पूजा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यज्ञ शाला में संपन्न होगी। इस आयोजन के मुख्य आचार्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी जगद्गुरु माधवाचार्य होंगे।

गणेश उइके के मारे जाने से ओडिशा व आस-पास क्षेत्रों में नक्सली संगठन हाेगा कमजोर : सुन्दरराज पी.

0

जगदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि गणेश उइके के मारे जाने से ओडिशा में नक्सली संगठन के नेतृत्व संरचना, विशेषकर ओडिशा स्टेट कमेटी के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा एवं आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों की कमान, नियंत्रण एवं समन्वय क्षमता कमजोर होगी। आज की इस मुठभेड़ की सफलता सुरक्षाबलों की खुफिया-आधारित एवं समन्वित कार्रवाही की प्रभावशीलता को दर्शाती है, तथा वामपंथी उग्रवाद के उन्मूलन के प्रति सरकार की सतत प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करती है। उन्हाेने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शेष बचे नक्सली कैडरों के पास हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में लौटने के अतिरिक्त कोई व्यवहारिक विकल्प नहीं बचा है, जिससे वे शांतिपूर्ण एवं सार्थक जीवन व्यतीत कर सकें।

बस्तर आईजी ने बताया कि ओडिशा में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कंधमाल एवं गंजाम जिलों के सीमावर्ती वन क्षेत्रों में संयुक्त अभियान के दौरान दो महिला कैडरों सहित चार नक्सलियों के शव तथा हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए।

मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियाें में से एक की पहचान गणेश उइके के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन का सेंट्रल कमेटी सदस्य एवं ओडिशा स्टेट कमेटी का प्रभारी था। गणेश उइके की उम्र लगभग 69 वर्ष, रूपा, राजेश तिवारी, चम्रू, पक्का हनुमंतु, गणेशन्ना एवं सोमारू जैसे कई उपनामों से भी जाना जाता था। वह तेलंगाना राज्य के नलगोंडा ज़िले के चेंदुर मंडल स्थित पुल्लेमाला गांव का निवासी था। वर्ष 1988 से दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय गणेश उइके माओवादी संगठन का एक वरिष्ठ एक सक्रिय कैडर था। शेष तीन मारे गए नक्सली कैडरों की पहचान ओडिशा पुलिस द्वारा की जा रही है।

उन्हाेंने बताया कि उसने जगदलपुर में सिटी ऑर्गनाइज़र (1988–1998), वेस्ट बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव (1998–2006) तथा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य (2006 के पश्चात) के रूप में कार्य किया। गणेश उइके एक कट्टर माओवादी कैडर था, जिसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ के सुकमा एवं बीजापुर जिलों में कुल 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। उसके आपराधिक संबंधित विस्तृत विवरण संकलित किया जा रहा है। गणेश उइके कई गंभीर अपराधों में संलिप्त था, जिनमें वर्ष 2014 में सुकमा जिले के तोंगपाल क्षेत्र अंतर्गत तहकवाड़ा में पुलिस दल पर किया गया सशस्त्र हमला प्रमुख है, जिसमें 15 पुलिस जवान बलीदान हुए। उसके आपराधिक कृत्यों में नागरिक हत्याएं, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, पुलिस बलों पर सशस्त्र हमले तथा हथियारों एवं विस्फोटकों का अवैध उपयोग एवं कब्जा शामिल है।

अटलजी लखनऊ के कार्यकर्ताओं के दिलों में बसते हैं: डा.दिनेश शर्मा

0

लखनऊ, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अटलजी लखनऊ के कार्यकर्ताओं के दिलों में बसते हैं। अटलजी अपने आप में एक संस्थान थे। विराट व्यक्तित्व के धनी महापुरूष थे। लखनऊ के हर गली माेहल्ले की उनको जानकारी थी।

डाॅ. दिनेश शर्मा गुरूवार को कानपुर रोड पर स्थित सीएमएस संस्थान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल नाम नहीं एक विचारधारा का नाम है। सब मेरे हैं। विपक्षी हमारा दुश्मन नहीं है। उसकी अच्छी बातों को सीखना चाहिए। आज के वातावरण में हम प्रहार करने लगते हैं तो अटल मन व्याकुल होता है। डाॅ. शर्मा ने कहा कि मैं अटलजी के गोदी में खेला हूं। अस्वस्थ होने के बावजूद हमारे चुनाव में अटलजी आये थे। अटल स्मृति आज की आवश्यकता है। हम उनका वंदन करते हैं।

डाॅ. दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर सरोजनीनगर, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब, सिधौली एवं मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण/ब्लॉक स्तर से आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों की फाइनल प्रतियोगिताओं की टीमों को पुरस्कार व मेडल वितरित किया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र, सीएमएस स्कूल की प्रबंधक गीता गांधी, विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुधाकर त्रिपाठी, दीन दयाल सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा और आरके छारी आदि उपस्थित थे।