श्रीराम जन्मभूमि में प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक हाेंगे: चम्पत राय

Date:

अयोध्या, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिष्ठा द्वादशी का कार्यक्रम 27 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में पांच दिन तक पूजन सम्पन्न होगा। 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक शाम काे पांच दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम में एक नया पथ और सृजित किया गया है। अब कार्यक्रम स्थल अंगद टीला पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ पर चलना होगा।

उक्त जानकारी गुरुवार को ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने एक वीडियो संदेश जारी की दी है। उन्हाेंने बतायाकि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने की द्वितीय वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) की तैयारियां अंतिम रुप में हैं। समारोह स्थल का पूर्व में पूजन हो चुका है। इसी के बाद यहां सम्पन्न होने वाले अनुष्ठानिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल, मंच और साज -सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। अंगद टीला परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेंगे।

उन्हाेंने बताया कि मन्दिर गर्भगृह के धार्मिक आयोजन-श्रीराम अभिषेक, श्रृंगार, भोग एवं प्राकट्य आरती पूर्वाह्न 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर आरती तक चलेंगे। इस धार्मिक आयोजन का दूरदर्शन सजीव प्रसारण करेगा। धार्मिक आयोजनों में शामिल मंडल पूजा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यज्ञ शाला में संपन्न होगी। इस आयोजन के मुख्य आचार्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी जगद्गुरु माधवाचार्य होंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क बरेली, 20...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...

राजस्थान में बस-ट्रक की भिड़ंत, चार लोगों की मौत, 16 यात्री गंभीर

- बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद वापस...
hi_INहिन्दी