बढ़त के बाद बक्सर के खिलाड़ियों ने फुटबाल मैच में दिखाया नियंत्रण,पेनाल्टी एरिया सेफ

Date:

—अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज मनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता

वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में गुरुवार को खेली जा रही अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज मनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में मां कामाख्या फुटबॉल क्लब, बक्सर का दबदबा देखने को मिला। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी के तत्वावधान में सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में बक्सर ने झारखंड एकादश को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया।

मैच के 26वें मिनट में बक्सर के सोमनाथ ने बाएं विंग से जोरदार किक लगाकर शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। झारखंड की रक्षापंक्ति अभी संभल भी नहीं पाई थी कि 28वें मिनट में सुनील कुमार ने दो खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

दो गोल की बढ़त के बाद बक्सर के खिलाड़ियों ने खेल पर पूरा नियंत्रण बना लिया। झारखंड टीम ने जवाबी हमले करते हुए कुछ अच्छे मूव बनाए और बक्सर की पेनाल्टी एरिया में दबाव भी बनाया, लेकिन बक्सर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वे सफल नहीं हो सके। खेल के 72वें मिनट में बक्सर के तेज-तर्रार खिलाड़ी मुण्डा ने गोलकीपर से रिबाउंड हुई गेंद पर सटीक प्रहार करते हुए अपना दूसरा और टीम का चौथा निर्णायक गोल दाग दिया, जिससे मुकाबला पूरी तरह बक्सर के पक्ष में चला गया। दिन का दूसरा मुकाबला बिहार एकादश और संयुक्त छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें बिहार टीम ने 4-2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच की खास बात बिहार एकादश के तेज तर्रार खिलाड़ी विजय रहे, जिन्होंने 73वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। शानदार प्रदर्शन के लिए विजय को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

मैच के निर्णायक नितई सरदार, मो. आकिब, संजय पटेल, अतुल कुमार, धीरज कुमार, अवधेष पटेल, विनोद कुमार एवं मेहरूद्दीन खान रहे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद ने किया। मैच प्रारम्भ होने से पहले पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश यादव एवं सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी दिव्या वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

माघ मेला के अधिकारियों ने की उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य कौन होगा यह देश के राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री...

चलती ट्रेन में महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा

टीटीई की सूझबूझ से समय पर अस्पताल पहुंची बरेली, 20...

मणिकर्णिका घाट के पास तोड़फोड़ के विरोध में आआपा ने किया प्रदर्शन

लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के...
hi_INहिन्दी