यूनान में किसान सड़कों पर,भारी आंदोलन

Date:

मध्य यूरोप के देश यूनान (Greece) में इन दिनों किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में हजारों किसान सड़क पर निकल आए हैं और उन्होंने कृषि नीतियों, सब्सिडी में कटौती, बढ़ती लागतों, तथा सरकार की उन नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है जिन्हें वे अपने भले के खिलाफ मानते हैं। किसानों की मांग है कि सरकार उनकी आय, उत्पादन लागतों, उर्वरक और बीजों की कीमतों में स्थिरता लाए, बिजली और ईंधन की बढ़ती दरों को नियंत्रित करे और कृषि उपज के दामों को बढ़ाए ताकि उनकी आमदनी सुनिश्चित हो सके।

प्रदर्शन का मुख्य केंद्र देश की राजधानी एथेंस रहा, जहाँ किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की, प्लैकार्ड उठाए और सरकार के खिलाफ “हमारी खेती हमारी ज़िन्दगी” जैसे स्लोगन लगाए। कई किसान अपने खेतों की तस्वीरों और उपज के नमूनों को साथ लाए थे, यह दिखाने के लिए कि वे कितनी मेहनत करते हैं और किस मुश्किल के बीच अपना गुज़ारा कर रहे हैं।

किसानों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उर्वरकों, बीजों, किराये, मजदूरी और ईंधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। इस बीच, कृषि उत्पादों के दाम स्थिर हैं या कभी कभी गिरते भी रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी पर जोरदार असर पड़ा है। इस असंतुलन ने उन्हें बेहद असुरक्षित और कर्ज में धकेल दिया है। किसान वर्ग का यह कहना है कि सरकार की मौजूदा नीतियाँ आम किसानों के जीवन और कृषि की स्थिरता के पक्ष में नहीं है।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण शुरुआत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे संख्या बढ़ी, राजधानी की मुख्य सड़कों पर ट्रैक्टर और अन्य बड़े वाहन खड़े होने लगे। इससे यातायात ठप हो गया और कई इलाकों में आम लोगों को दिक्कतें होने लगीं। कई व्यापारी और स्थानीय लोग भी किसानों के समर्थन में आ गए और प्रदर्शन को सामाजिक संकट की बजाय किसानों की न्यायपूर्ण मांग का पक्ष माना।

सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है। हालांकि कुछ प्रतिनिधि नेताओं ने किसानों से बात करने की कोशिश की है, मगर किसानों का कहना है कि बातें नहीं — ठोस कार्रवाई चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो प्रदर्शन और अधिक व्यापक स्तर पर बढ़ाये जाएंगे, और देश भर में कृषि कार्य ठप होने की संभावना है।

विश्लेषकों के अनुसार, यह आन्दोलन सिर्फ आर्थिक मांगों तक सीमित नहीं, बल्कि यह संदेश दे रहा है कि यूरोप में भी कृषि संकट है। ऊँची लागत, अस्थिर मौसम, ऊर्जा संकट, और वैश्विक बाज़ार की चुनौतियों ने छोटे और मध्यम किसानों को बेहद असुरक्षित बना दिया है। यदि सरकार समय रहते राहत नहीं प्रदान करती, तो कृषि क्षेत्र में गिरावट और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ज़्यादा दबाव की संभावना है।

प्रदर्शन की शुरुआत के दूसरे दिन, किसान नेताओं ने एक घोषणा की — वे अगले हफ्ते पूरे देश भर में एक दिन का “कृषक बंद” (farmers’ strike) करेंगे, जिसमें वे अपनी फसलें मंडियों में नहीं बेचेंगे। उनका उद्देश्य सरकार को यह दिखाना है कि कृषि देश की रीढ़ है — बिना किसानों के देश आगे नहीं बढ़ सकता।

इस प्रकार, यूनान में किसानों का यह आंदोलन अब सिर्फ एक स्थानीय समस्या नहीं रह गया, बल्कि यह पूरे यूरोपीय कृषि समुदाय के लिए एक चेतावनी है। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आने वाले महीनों में यूरोप भर में कृषि महंगाई, खाद्य संकट और ग्रामीण अस्थिरता जैसी परिस्थितियाँ और गहरा सकती हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आत्मविश्वास से भरा हुआ हैः मोदी

नई दिल्ली, ६ दिसंबर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पंचकुला में विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने...

प्रधानमंत्री ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ....

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने  नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी स्मृति में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया, जो सरदार पटेल एकता मार्च के समापन के साथ भी संयोगित थाकार्यक्रम का संचालन माननीय अध्यक्ष, एनसीएससी की अध्यक्षता में हुआ तथा आयोग के माननीय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की। कार्यक्रम में प्रख्यात इतिहासकार एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय के सदस्य, प्रो. रिज़वान क़ादरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर और सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदानों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे दोनों महान नेताओं ने भारत में सामाजिक न्याय की स्थापना, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने और संवैधानिक शासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन, सामाजिक सुधार, शिक्षा के प्रसार तथा वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के प्रति दोनों नेताओं की प्रतिबद्धता पर बल दिया। इससे पूर्व, श्री गुड़े श्रीनिवास, सचिव, एनसीएससी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर एवं सरदार पटेल द्वारा अनुसूचित जातियों, महिलाओं, श्रमिकों एवं सामाजिक रूप से वंचित समूहों के उत्थान हेतु किए गए आजीवन प्रयासों का स्मरण कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार डॉ. आंबेडकर ने भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और संविधान में कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित किए। साथ ही, उन्होंने सरदार पटेल द्वारा 562 रियासतों के एकीकरण के माध्यम से “अखंड भारत” की नींव को मजबूत करने की भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोग के  सदस्य,  लव कुश कुमार एवं  वड्ढेपल्ली रामचंदर ने भी सभा को संबोधित किया और दोनों राष्ट्रीय नेताओं के समतामूलक समाज निर्माण में दिए गए योगदानों को रेखांकित किया। अध्यक्ष,  किशोर मकवाना, एनसीएससी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच हुए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक संवादों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सामाजिक अशांति के समय सरदार पटेल ने अस्पृश्यों के अधिकारों की जिस दृढ़ता से रक्षा की, उसकी स्वयं डॉ. आंबेडकर ने प्रशंसा की थी। अध्यक्ष ने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्र सदैव किसी भी व्यक्ति या संगठन से ऊपर होता है और राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना जाना चाहिए। अपने समापन संबोधन में  केंद्रीय मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु आयोग की सराहना की तथा दोनों महान राष्ट्र-निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
hi_INहिन्दी