छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

0
12

बीजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दाे नक्सलियाें काे ढेर कर दिया है। मौके से एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना राज्य के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की बटालियन सक्रिय है। विशेष रूप से पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है। इसी पामेड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) जवानों को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद सर्चिग के दौरान अब तक दाे नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद भी मौके से बरामद किए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। सर्चिंग पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें