योगी पहुंंचे वाराणसी,कालभैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन

0
4

वाराणसी,17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स (एकीकृत न्यायालय परिसर) के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर जैसे ही अपरान्ह उतरे, वहां पहले से मौजूद भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अफसरों ने उनकी अगवानी की।

पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की विधि विधान से आराधना की। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन किया। मंदिर से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में

मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुर्ननिर्माण सौन्दर्यीकरण कार्यो को लेकर छिड़े विवाद और विरोधी दलों के बयानबाजी पर बात रखेंगे। इस दौरान वे संत समाज के साथ बैठक भी कर सकते है। बैठक में जिलाधिकारी समेत सभी जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

#
UP-CM-YOGI-REACHED-VARANASI #VARANASI #UTTER-PRADESH-CHEAF-MINISTER-YOGI-ADITYNATH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here