दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 2.16 किलो सोना जब्त

0
5

म्यांमार के तीन नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम्स विभाग ने सोना तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए 2.16 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जब्त किए गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.90 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में म्यांमार के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, 14 जनवरी को प्रिवेंटिव शिफ्ट ‘डी’ के दौरान यांगून (म्यांमार) से दिल्ली पहुंची फ्लाइट संख्या 8एम-620 से आए तीन यात्रियों को टर्मिनल-3 के अंतरराष्ट्रीय आगमन हॉल में ग्रीन चैनल पार करते समय संदेह के आधार पर रोका गया। इसके बाद यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी और उनके सामान की गहन जांच की गई, तो उनके पास से 13 सोने की छड़ें बरामद की गईं। इनका कुल वजन 2,158 ग्राम पाया गया। बरामद सोने का टैरिफ मूल्य 2,89,81,530 रुपये आंका गया है।

कस्टम्स विभाग ने जब्त किए गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत सीज कर लिया है। वहीं, तीनों आरोपितों को धारा 104 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। कस्टम्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि हवाई अड्डों पर तस्करी रोकने के लिए निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।-

#DELHI-CUSTOM-SEIZED-GOLD-3ARREST-MAYANMAR-CITIZENS #DELHI-CUSTOM #MAYANMAR-CITIZENS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here