
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजनाैर− हरिद्वार मार्ग पर गांव अभिपुरा के पास क्रेटा गाड़ी ने पीछे से एक डंपर में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव राहतपुर निवासी सलाउद्दीन, अशफाक और अहतसाम एक जलसे में शामिल होने आए नांगल थाना क्षेत्र के गांव सराय आलम निवासी हजरत कारी इकबाल को उनके घर छोड़ने के लिए रविवार रात लगभग 12 बजे क्रेटा गाड़ी से सराय आलम जा रहे थे।
इसी दौरान उनकी गाड़ी ने इस दिशा से आ रहे एक खाली डंपर में पीछे से जा घुंसी। इस घटना में क्रेटा गाड़ी में सवार उपरोक्त चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना से मृतक परिवारों में कोहराम मच गया। एसपी अभिषेक झा ने मौके पर घटना का मुआयना किया।


