चौमूं में मस्जिद विवाद पर हिंसा, पुलिस पर पथराव में छह जवान घायल; इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Date:

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के पास मस्जिद से जुड़े विवाद ने शुक्रवार तड़के हिंसक रूप ले लिया। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, विवाद मस्जिद के समीप सड़क किनारे रखे गए पत्थरों को हटाने को लेकर उत्पन्न हुआ था। इस संबंध में गुरुवार शाम को मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें आपसी सहमति से सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद मौके पर लोहे की रैलिंग लगाकर बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू किया गया, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हालात बिगड़ने पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा सहित आसपास के कई थानों से अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना की सूचना पर जयपुर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद तथा अतिरिक्त डीसीपी राजेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस बीच चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सड़क पर पड़े पत्थरों को ही आपसी सहमति से हटाया गया था और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने से बचा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत चौमूं क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट एवं सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जयपुर संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर शाम 7 बजे तक 2G, 3G, 4G, 5G मोबाइल डेटा सेवाएं, बल्क एसएमएस तथा व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर (एक्स) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माघ मेला के अधिकारियों ने की उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य कौन होगा यह देश के राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री...

चलती ट्रेन में महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा

टीटीई की सूझबूझ से समय पर अस्पताल पहुंची बरेली, 20...

मणिकर्णिका घाट के पास तोड़फोड़ के विरोध में आआपा ने किया प्रदर्शन

लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के...
en_USEnglish