चलती ट्रेन में महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा

0
31

टीटीई की सूझबूझ से समय पर अस्पताल पहुंची

बरेली, 20 जनवरी (हि.स.) । छपरा–फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (15083) में मंगलवार तड़के एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे कर्मियों की तत्परता और मानवीय संवेदना देखने को मिली। अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे अनिल यादव ने उप मुख्य टिकट निरीक्षक (कानपुर अनवरगंज) सुनील कुमार को सूचना दी कि सामान्य कोच में उनकी 28 वर्षीय पत्नी रेशमी को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और तत्काल मदद की जरूरत है।

सूचना मिलते ही टीटीई सुनील कुमार महिला यात्री के पास पहुंचे, उसे ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला को सामान्य कोच से वातानुकूलित कोच में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कराया गया। इसके बाद इज्जतनगर मंडल के वाणिज्य नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर बाराबंकी स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई। ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही पहले से मौजूद एम्बुलेंस से महिला को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। समय पर मदद मिलने से महिला और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिली। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने टीटीई के इस मानवीय और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा कि “रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस घटना में हमारे कर्मचारी ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया, जो प्रशंसनीय है।

#छपरा_फर्रुखाबाद _एक्सप्रेस_ (15083) #महिला_ यात्री _ प्रसव_ पीड़ा होने #अयोध्या _रेलवे_ स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here