चित्रकूट में सीओ चकबंदी को विजिलेंस टीम झांसी ने डेढ़ लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

0
18

– आवास में घूस लेते टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

चित्रकूट, 21 जनवरी (हि.स.) । विजिलेंस टीम ने चित्रकूट में एक बार फिर धमाका किया । सी ओ चकबंदी धीरेंद्र शुक्ला को रिश्वत लेते रँगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली कर्वी में बिजलेंस टीम कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है।

विजिलेंस की झांसी टीम ने चकबंदी अधिकारी को उनके आवास से डेढ़ लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायत का परीक्षण करने के बाद टीम बुधवार को पहुंची थी। गिरफ्तार करने के बाद टीम उनको लेकर कर्वी कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) झांसी में शिकायत की थी। उसका कहना था था कि चकबंदी अधिकारी कर्वी धीरेन्द्र शुक्ला के न्यायालय में एक वाद लाल प्रताप आदि बनाम सत्यनारायण आदि मौजा छेछरिहा बुजुर्ग दायर किया गया है। चकबंदी अधिकारी धीरेन्द्र शुक्ला वादकर्ता के पक्ष में आदेश करने के बदले डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे है। शिकायत प्रार्थना की गोपनीय जांच कराए जाने पर अंकित तथ्य सही पाए जाने के बाद बुधवार को इंस्पेक्टर पीयूष पांडेय की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम पहुंची। चकबंदी अधिकारी के एसडीएम कालोनी शास्त्री नगर कर्वी स्थित आवास पर शिकायतकर्ता ने पहुंचकर घूस के तौर पर डेढ़ लाख रुपये दिए। इसी बीच पहुंची टीम ने चकबंदी अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। टीम पकड़ने के बाद उनको लेकर कोतवाली कर्वी पहुंची।

इंस्पेक्टर ने कोतवाली में सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब तक जिले में आधा दर्जन से अधिक घूसखोर विजिलेंस टीम के गिरफ्त में आ चुके हैं। जिले में रिश्वत के मामले दिनोंदिन बढ़ने से हड़कम्प मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here