राजस्थान में बस-ट्रक की भिड़ंत, चार लोगों की मौत, 16 यात्री गंभीर

0
12

– बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे सभी यात्री – गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाणा-रूपण गांव के थे निवासी

ग़ांधीनगर/जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के जोधपुर में गुजरात पासिंग बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर केरू गांव के मुलानाडा रॉयल्टी नाके के पास हुआ।शास्त्रीनगर थाना अधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि बस में कुल 20 यात्री सवार थे। हादसे में घायल हुए 16 यात्रियों को जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में भर्ती गया गया है, जबकि मृतकों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में सवार अधिकांश यात्री गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाणा और रूपण गांव के निवासी थे। ये सभी जैसलमेर स्थित रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। दुर्घटना के दौरान एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया है। हादसे में उसके पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की सूची

1-रावल विनुभाई चिमनभाई (50 वर्ष), निवासी – इंद्रानगर, वासणीरेल, साबरकांठा

2-सुरेश लालाभाई (36 वर्ष), निवासी – तालुकाडा, अरवल्ली

3-विनुभाई मारोसा

4-जयेश मारोसा

घायलों की सूची

1-धीरुभाई लालुभाई रावत (45), पुंडवाड़ा, साबरकांठा

2-हीरल धीरुभाई रावत (25), पुंडवाड़ा, साबरकांठा

3-महेंदी हुसैन इसादभाई (36), मोडासा, अरवल्ली

4-मुकेश बदुराभाई राठोड़ (30), रमाणा, अरवल्ली

5-सीता दीपकभाई राठोड़ (30), रमाणा, अरवल्ली

6-सुमन विनुभाई रावल (41), वासमिरील, अरवल्ली

7-परेशभाई नरसी पगी (34), रूपण, अरवल्ली

8-कानाभाई रेवाभाई ठाकोर (62), रमाणा, अरवल्ली

9-मणिबेन प्रतापभाई राठोड़ (60), रमाणा, अरवल्ली

10-महादेवभाई अमराभाई पगी (40), रूपम, अरवल्ली

11-पेमलाबेन कनुभाई ठाकोर (40), रमाणा, अरवल्ली

12-रामाभाई कारीभाई राठोड़ (52), रमाणा, अरवल्ली

13-रोहन महादेवभाई पगी (6), रूपम, अरवल्ली

14-पवन महेंद्रभाई पगी (4), रूपम, अरवल्ली

15-पलक महेंद्रभाई पगी (2), रूपम, अरवल्ली

16-कोकिला महेंद्रभाई पगी, रूपम, अरवल्ली

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में कुल 25 घायलों को लाया गया था, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। फिलहाल 21 मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी की हालत बेहद गंभीर नहीं है, लेकिन कई लोगों को गहरी चोटें आई हैं।

बस में सवार महेंद्र सिंह (निवासी मोडासा-रमाणा) ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। मैं सबसे पीछे बैठा था। हादसे से कुछ देर पहले हम लोग एक ढाबे पर चाय-नाश्ता कर निकले थे, जिसके बाद ड्राइवर बदला गया था। बस का मालिक भी बस में मौजूद था और वही वाहन चला रहा था। अचानक दुर्घटना हो गई। ड्राइवर और आगे बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं,जबकि पीछे बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here