उप मुख्यमंत्री के ग्रामीण सड़क अभिकरण के समयबद्ध कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Date:

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क अभिकरण (UPRRA) के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण और उनका अनुरक्षण प्रदेश के ग्रामीण विकास की रीढ़ है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन करते हुए निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे किसानों, श्रमिकों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिले।

उन्होंने कार्यों की प्रगति में आ रही बाधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए नियमित निरीक्षण किया जाए तथा दोषी ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकतम सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि ग्रामीण जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही डबल इंजन सरकार का संकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...
en_USEnglish