अब्दुल ! धीरे धीरे कर वह मर जाएगी ….. ?

Date:

प्रख्यात बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की जान पर खतरा बन आया तो दुनियां में किसी ने उन्हें शरण नहीं दी । इस्लामिक देश तो क्या देते यूरोप ने भी हाथ खड़े कर दिए ? शेख हसीना जब अपदस्थ हुई तब सभी इस्लामिक देशों ने दरवाजे बंद कर लिए । शरण दी तो दोनों को ही भारत ने शरण दी । तस्लीमा और हसीना दोनों अकेले पड़ गए , चौराहे पर आ खड़े हुए थे । भारत ने दोस्त बनाया था । जिसे भी बनाया उससे कभी दगा न किया । भारत साथ न देता तो आज न तस्लीमा होतीं और न हसीना । अफसोस कि जिस पूर्वी पाकिस्तान को पाल पोसकर बांग्लादेश खड़ा किया था वही आज हिन्दुओं की पीठ में छुरा घोंप रहा है ?

यह कोई नई बात नहीं । बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने पहले भी हिंदुओं का कत्लेआम कम नहीं किया था । तस्लीमा नसरीन का विश्वप्रसिद्ध उपन्यास ” लज्जा” याद है आपको ? मिलता नहीं , पर हमने यह पीड़ान्तक उपन्यास पढ़ा है । सच्ची घटना का बेहद मार्मिक चित्रण किया था तसलीमा ने । उपन्यास की सबसे दर्दनाक पंक्ति थी – अब्दुल एक एक कर ‘करो’ वह मर जाएगी । ये पंक्तियां वह बेबस हिन्दू मां कहती है जिसे उसकी 18 वर्षीय बेटी के साथ अब्दुल और उसके बीस दरिंदे उठा लाए थे । दर्द से भरी मां कहती हे – आधे मेरे साथ कर लो उसे छोड़ दो । वहशी दरिंदे नहीं माने , मासूम बेटी मर गई , मां ने एक गुंडे का खंजर निकालकर अपने कलेजे में घोंप लिया । यही थी लज्जा की सत्यकथा । कट्टरपंथी मौलानाओं ने सर तन से जुदा के फरमान सुनाए , तस्लीमा किसी तरह भारत आई और हसीना की तरह जिंदा है , निर्वासित जीवन जी रही है ।

अच्छा हुआ तस्लीमा और हसीना भारत आ गईं । वरना दीपूचंद्र दास की तरह उन्हें भी पेड़ पर बांधकर जला दिया गया होता । फिर भी इस सत्य किन्तु नृशंस हत्याकांड पर “लज्जा 2” लिखा जा सकता है , कोई न कोई लिख भी देगा । लिखेगा भी वही लिखते हुए जिसके हाथ न कांपते हों , जिसके होंठ न थरथराते हों , जिसकी रूह न कांप उठती हो । यूँ तो इतिहास ने खुद को रच ही दिया है । जिगर पर पत्थर रखकर काल के कपाल पर लिख भी दिया है । क्षमा करें अटलजी , आज के जमाने का यही नया गीत है । इसीलिए आपकी लिखी पंक्तियों का उपयोग किया है । क्षमा करें । बांग्लादेश में आज जो हो रहा है , इस देश के निर्माता शेख मुजीबुर्रहमान की कब्र भी भीग गई होगी । पाकिस्तानी सेना से सरेंडर करने वाले जनरल अरोड़ा और फील्ड मार्शल जनरल मानेकशॉ की भुजाएं भी स्वर्ग में फड़फड़ा रही होंगी ।

बांग्लादेश में हिंदुओं के हत्यारे मोहम्मद युनुस की शक्ल देखकर उसे मिले नोबल पुरस्कार ने तो दम तोड़ दिया है । अब देखना है 17 साल बाद वापस आया भगोड़ा तारिक रहमान क्या करेगा , देखना बाकी है । अभी तक दिमाग पाकिस्तान के ल्यारी वाले रहमान डकैत के किरदार में खोया हुआ था , यह एक और रहमान लंदन से आ गया । तो तारिक रहमान एक बात गांठ बांध लो , पाकिस्तान के नक्शेकदम पर मत चलना । दोस्त भारत है , मोदी है ; आसिम मुनीर और से शाहबाज से दोस्ती मत करो , फिर खंजर उतार देंगे । याद करो 1971 । भारत का अहसान मानों , कौन अपना है , दोस्त कौन है पहचानो । वरना हर कोई तस्लीमा या हसीना नहीं होता जो भारत गले लगाता फिरेगा ?

,,,,,कौशल सिखौला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...
en_USEnglish