दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी से शामिल होंगी 14 लखपति दीदियां।इन्होंने प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने में पाई है सफलता
बिजनौर की ऋतु हलदर और सुमन रानी होगी शामिल
रायबरेली की गुड़िया देवी, गोरखपुर की राजकुमारी देवी, मनसा देवी होंगी शामिल
देवरिया की आशा गुप्ता, बलिया की दुर्गेश तिवारी होंगी शामिल
चित्रकूट की निर्मला देवी, संभल की अनुपम सिंह और मोनिका होंगी शामिल
इटावा की मनमती और विजेता कुमारी होंगी शामिल
झांसी की प्रवेश कुमारी और कौशांबी की सरिता देवी होंगी शामिल


