कोलकाता पहुंचे अमित शाह, विधानसभा चुनाव से पहले तीन दिन तक पार्टी की सांगठनिक मजबूती के लिए करेंगे बैठक

Date:

कोलकाता, 29 सितंबर (हि.स.)।विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम करीब 7:30 बजे कोलकाता पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से वह सीधे साल्ट लेक स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनके आगमन के साथ ही संगठनात्मक बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया। अमित शाह के स्वागत में पार्टी मुख्यालय में ढोल नगाड़े बजाए गए।

भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, अमित शाह का यह तीन दिवसीय दौरा चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। कोलकाता पहुंचते ही उन्होंने राज्य संगठन की स्थिति की समीक्षा के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक में जमीनी हालात, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आने वाले चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी।

दौरे के दौरान अमित शाह अलग अलग स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इन बैठकों में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर की तैयारियों और चुनावी समन्वय पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी उनकी बंद कमरे में बैठक प्रस्तावित है, जिसमें बंगाल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आपसी समन्वय के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, सांसदों और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे। इन बैठकों में खास तौर पर शहरी इलाकों की राजनीति और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर बात होगी।

30 दिसंबर को अमित शाह की कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी संभावना है। इसमें वह राज्य की राजनीति, विधानसभा चुनाव और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर पार्टी का रुख साफ कर सकते हैं।

31 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री के किसी बंगाली महापुरुष या सांस्कृतिक प्रतीक से जुड़े स्थान पर जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

कुल मिलाकर, साल के आखिरी दिनों में बंगाल में डेरा डालकर अमित शाह लगातार बैठकों और समीक्षाओं के जरिए चुनाव से पहले संगठन को पूरी तरह से सक्रिय करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। यह दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

     सनातन,संत, सत्ता और संग्राम                                     ...

 - तनवीर जाफ़री गत दिनों मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज...

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भारत की परिवार व्यवस्था और परंपरा के महत्व को रेखांकित किया

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

हैदराबाद में फर्नीचर दुकान में भीषण आग

महिला व दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हैदराबाद,...
en_USEnglish