बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बंगाल के लैंड पोर्ट्स पर उग्र प्रदर्शन, कई जगह पुलिस से झड़प

Date:

कोलकाता, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एक युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े कई लैंड पोर्ट्स पर जोरदार प्रदर्शन हुए। हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया और सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।

हावड़ा जिले में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने भाजपा के एक जुलूस को हावड़ा ब्रिज की ओर बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई। पुलिस के अनुसार, सामान्य जनजीवन और यातायात व्यवस्था को बाधित होने से बचाने के लिए जुलूस को रोका गया।

हावड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विरोध के नाम पर किसी को भी आम लोगों की आवाजाही में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस के रोकने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिससे हालात और बिगड़ गए। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए थे, जिसके चलते भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी।

उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल और घोजाडांगा लैंड पोर्ट्स, मालदा के मनोहरपुर मुचिया और कूचबिहार के चांग्राबांधा लैंड पोर्ट पर सनातनी ऐक्य परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया।

उत्तर 24 परगना में भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया के नेतृत्व में जयंतिपुर बाजार से पेट्रापोल सीमा की ओर जुलूस निकाला गया। सीमा के जीरो प्वाइंट के पास सीमा सुरक्षा बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ तीखा रोष व्यक्त किया।

अशोक कीर्तनिया ने कहा कि जब तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित नहीं होते, तब तक सीमा व्यापार को निलंबित रखा जाना चाहिए ताकि वहां की सरकार को सख्त संदेश दिया जा सके। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन घोजाडांगा लैंड पोर्ट पर भी देखने को मिले।

हालांकि पेट्रापोल क्लीयरिंग एजेंट्स एसोसिएशन के सदस्य कार्तिक चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदर्शन सड़क तक सीमित रहे और व्यापारिक क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी होने के कारण सीमा व्यापार प्रभावित नहीं हुआ।

मालदा के मनोहरपुर सीमा क्षेत्र में हिंदू समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों खोल और करतल के साथ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विरोध के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने बल प्रयोग किया और महिलाओं तथा पुरुषों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।

उल्लेखनीय है कि, 18 दिसंबर को बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के बालुका इलाके में कथित ईशनिंदा के आरोप में 25 वर्षीय रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री कर्मचारी दीपु चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को जला दिया गया था। इस घटना के बाद से कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में हिंदू समुदाय और भाजपा द्वारा लगातार विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं।

मंगलवार को भी सैकड़ों लोगों ने कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग तक मार्च करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में बेकबागान इलाके में रोक दिया। बैरिकेड तोड़ने की कोशिश के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। ——————–

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू सेना का ज्ञापन, उपायुक्त से की हस्तक्षेप की मांग

पूर्वी सिंहभूम, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर हिंदू सेना के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठन ने प्रशासन से इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक मामला पहुंचाने की मांग की।

ज्ञापन में हिंदू सेना की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही घटनाएं अत्यंत गंभीर और चिंताजनक हैं, जिन पर तत्काल और प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है। संगठन ने आग्रह किया कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने के लिए उचित पहल की जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने इसके साथ ही जमशेदपुर में रह रहे विदेशी नागरिकों के नियमानुसार सत्यापन की मांग की। संगठन का कहना था कि जो लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

हिंदू सेना के सदस्यों ने कहा कि हिंदुओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अत्याचार को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और इस दिशा में राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर शीघ्र व प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

इस मौके पर हिंदू सेना के अजीत सिंह (भीम सिंह), द्वीपल विश्वास, संजीव आचार्य, ललन चौहान, संजीव सिंह, राहुल दुबे, माधव सिंह, विकास शर्मा, उमेश ठाकुर सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

किशनगंज में प्रस्तावित सैन्य छावनी के मायने

ओम पराशर भारत का सिलिगुड़ी कॉरिडोर, जिसे प्रचलित रूप से...

ट्रंप युग की आक्रामक नीतियां और बदलती वैश्विक व्यवस्था

प्रहलाद सबनानी हाल के वर्षों में अमेरिकी नीतियों और निर्णयों...

इतिहास के पन्नों में 21 जनवरी : मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा का स्थापना दिवस

21 जनवरी भारतीय संघीय इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

सभी के सिर पर गोली के निशान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),...
en_USEnglish