असम के खेरनी में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, पुलिस फायरिंग में तीन घायल

Date:

असम के कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी क्षेत्र में सोमवार को सड़क अवरोध को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए।इसके बाद हालात और बिगड़ गए। आक्रोशित भीड़ ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रोंगहांग के पुराने आवास में आग लगा दी।

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों लोग खेरनी में सड़क पर उतर आए और मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान हुई पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस फायरिंग की खबर फैलते ही प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने तुलिराम रोंगहांग के पुराने आवास में आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस फायरिंग और आगजनी की घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

सदनों में लोकतांत्रिक पद्धतियां और मूल्य हमारी सभ्यतागत चेतना में विद्यमान: ओम बिरला

- 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन काे लोकसभा...

राजस्‍थान हाईकोर्ट : हल्दीघाटी और रक्त तलाई पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं

हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, नए निर्माण पर रोक जोधपुर,...

भारतीय अस्मिता व आत्मसम्मान के जीवंत प्रतीक हैं महाराणा प्रताप

गोरखपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ के...
hi_INहिन्दी