सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में तमिलनाडु महिला की जीत

खेल

0
33

तमिलनाडु महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

वाराणसी,08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन गुरुवार को महिला वर्ग में तमिलनाडु की टीम ने अपना दबदबा दिखाया। एक तरफा रहे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 3-0 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

मैच की शुरुआत से ही तमिलनाडु की महिला खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया, जिसका तेलंगाना की टीम के पास कोई जवाब नहीं था। तमिलनाडु ने सीधे सेटों में यह मुकाबला अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान तमिलनाडु की सर्विस और स्मैश इतने सटीक थे कि तेलंगाना की टीम किसी भी सेट में 15 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। तीसरे सेट में तमिलनाडु ने महज 8 अंक देकर मैच पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। ​इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने टूर्नामेंट के अगले दौर यानी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनकी नज़रें खिताब की ओर हैं, जहां उनका मुकाबला पूल की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों से होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश ने गुजरात पर बनाई बढ़त

​महिला वर्ग के एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार शुरुआत की है। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने मैच के पहले सेट में ही अपनी लय पकड़ ली और गुजरात को 25-16 के अंतर से करारी शिकस्त देते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और सटीक स्मैश के दम पर गुजरात के डिफेंस को पस्त कर दिया। गुजरात को प्लेऑफ में हराकर उत्तर प्रदेश की टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गई। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश महिला टीम का मैच अगले चक्र में ओडिशा की टीम से सायंकाल खेला जायेगा।

उधर, प्लेऑफ़ के पुरुष वर्ग में केरल ने छत्तीसगढ़ को 3-0(25-16,25-19,25-15) हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें