पटना में नीट छात्रा हत्याकांड

पटना, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के चर्चित नीट छात्रा हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।
इसकी जानकारी गृह मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साेशल मीडिया एक्स पर शनिवार काे एक पाेस्ट के माध्यम से दी है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से भारत सरकार काे दिये गये पत्र काे भी साझा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, बिहार के मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है।
शुक्रवार को पीड़िता की मां ने डीजीपी से मुलाकात की थी। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में लोगों के बीच नाराजगी देखी जा रही है। छात्र संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और विपक्षी दल लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। पीड़िता का परिवार भी न्याय की फरियाद करता रहा। पुलिस पर लापरवाही और लीपापोती के संगीन आरोप लग रहे थे।
#पटनानीटछात्राहत्याकांड #मुख्यमंत्रीसीबीआईजांचसिफारिश
