भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के सनोखर थानान्तर्गत घोड़ासार (भखरी मोड़) के समीप एक अमूल दुध के कंटेनर वाहन से पुलिस ने कुल 3447.36 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी बुधवार को एसएसपी कार्यालय से दी गई। उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट-स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक छः चक्का अमूल दुध का कंटेनर में अवैध शराब लेकर बलबड्डा (झारखण्ड) कि ओर से बनियड्डा भखरी के रास्ते भागलपुर कि ओर जाने वाली है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा डीआईयू भागलपुर के सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर सनोखर थानान्तर्गत घोड़ासार (भखरी मोड़) पर पहुँचकर सघन वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया।
इसी क्रम में एक अमूल दुध लिखा हुआ उजला रंग का छः चक्का कंटेनर वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 3447.36 लीटर के अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए वाहन के चालक को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
खटीमा, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मकर संक्रांति के अवसर पर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ब्रह्मदेव मंदिर क्षेत्र स्थित लोहिया पुल के पास भगवान शिव एवं हनुमान की प्रतिमाओं का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने लाल कोठी में उत्तरायणी मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया और मेले में मौजूद लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित र
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जहां देशभर में आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज संभव है, वहीं दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया। इससे दिल्लीवासी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। यह निर्णय दिल्ली में पहली बार लिया गया है।
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को मकर संक्रांति पर यहां के ग्राम नंगल राया में एक कार्यक्रम के दौरान 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्लीवासियों को समर्पित किए। इन नए केंद्रों के शुभारंभ के साथ दिल्ली में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़कर 319 हो गयी है।दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जहां देशभर में आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज संभव है, वहीं दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया। इससे दिल्लीवासी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। यह निर्णय दिल्ली में पहली बार लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी कक्ष, लैब, दवा वितरण काउंटर, वैक्सीनेशन यूनिट और जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित नर्सों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से बातचीत करते हुए उनके कार्य अनुभव और मरीजों को दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम की भी समीक्षा की। उन्होंने मरीजों के पंजीकरण, मेडिकल रिकॉर्ड और डेटा मैनेजमेंट की प्रक्रिया को विस्तार से समझा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिकॉर्ड प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी, सटीक और सुगम बनी रहे। इस अवसर पर हरि नगर के विधायक श्याम शर्मा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्व पर दिल्ली की जनता को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर समर्पित करना सरकार के लिए विशेष संतोष का विषय है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में स्वास्थ्य ढांचे की अनदेखी के कारण कई अस्पतालों की परियोजनाएं वर्षों तक अधर में लटकी रहीं। वर्तमान सरकार अब उन सभी अधूरी परियोजनाओं को पारदर्शिता और तय प्रक्रिया के तहत पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए लगातार मदद दे रही है। इसी के तहत नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लैब और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। बीते 11 महीनों में दिल्ली सरकार ने 319 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जन औषधि केंद्र, पांच बड़े अस्पतालों में नए ब्लॉक, नई डायलिसिस मशीनों की स्थापना और सभी सरकारी अस्पतालों का डिजिटलीकरण जैसे जरूरी काम किए हैं। आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज मोबाइल से ओपीडी अपॉइंटमेंट और मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हुई है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दिल्ली में 6 लाख से अधिक नागरिक पंजीकृत हो चुके हैं और हजारों परिवारों को अब तक मुफ्त इलाज का लाभ मिल चुका है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इलाज की आय सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का यह विस्तार बड़े अस्पतालों पर दबाव कम करेगा और नागरिकों को घर के पास सुलभ, निःशुल्क और सम्मानजनक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। विकसित भारत के विजन के साथ विकसित दिल्ली का निर्माण सरकार का संकल्प है।
सरकार के मुताबिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डॉक्टर एवं अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं, लगभग 80 प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट, जरूरी दवाओं का निःशुल्क वितरण, जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण परामर्श और डे-केयर ट्रीटमेंट की सुविधाएं हैं।युष्मान कार्ड के तहत दिल्ली में 10 लाख रूपये तक का इलाज संभव : मंत्री इंद्राज
– दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन- 150 बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को पूठ कलां के बुद्ध विहार क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेंद्र) और बवाना में डॉ. साहिब सिंह वर्मा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक, निगम पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि जहां देशभर में आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज संभव है, वहीं दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया, जिससे दिल्लीवासी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। यह निर्णय दिल्ली में पहली बार लिया गया है।
मंत्री इंद्राज ने कहा कि गरीब व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य से जुड़ी होती है, क्योंकि सबसे अधिक खर्च इलाज पर ही होता है। इसी सोच के तहत 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जा रही है, जो अंत्योदय की भावना को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि बवाना विधानसभा में दिल्ली के सर्वाधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे बुद्ध विहार, सुल्तानपुरी, कृष्ण विहार सहित आसपास की ग्रामीण एवं शहरी कॉलोनियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने उपयुक्त स्थान चयन और बेहतर स्वरूप के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया।
इंद्राज ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग, प्राथमिक चिकित्सा, दवाइयां और डॉक्टरों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और बीमारियों से बचाव कर सकें। योग को विशेष रूप से इसलिए शामिल किया गया है, ताकि दवाइयों पर निर्भरता कम हो।
मकर संक्रांति के अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह पर्व बुजुर्गों के सम्मान, सामाजिक सौहार्द और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अब तक बवाना विधानसभा में 4000 से अधिक नई वृद्धा पेंशन स्वीकृत की जा चुकी हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र बुजुर्ग पेंशन से वंचित न रहे।
इंद्राज ने बवाना विधानसभा में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण, चौपालों का पुनर्निर्माण, पंचायत घर, गलियां-नालियां, सीवर लाइन, पाइपलाइन, सड़क निर्माण तथा गांवों के समग्र विकास पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बवाना विधानसभा के दो गांवों को सोलर एनर्जी पर आधारित मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है, जिससे लोगों के बिजली बिल में कमी आएगी और क्षेत्र स्वच्छ ऊर्जा की ओर अग्रसर होगा।
हजारीबाग, 14 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीब नगर इलाके में बुधवार को हुए एक जोरदार विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रशीदा परवीन (पति मुस्ताक), सद्दाम (पिता यूनुस) और नन्ही परवीन (पति सद्दाम) के रूप में की गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह विस्फोट बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत एक खुले स्थान पर हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका अचानक हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की ओर से दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झाड़ी साफ करने के दौरान विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विस्फोट किस प्रकार का था और इसके पीछे कारण क्या रहे, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही चार थानों के थाना प्रभारी और दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड (स्वान दस्ता) और पुलिस की तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है और फॉरेंसिक व तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2016 में भी हबीब नगर इलाके में हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो चुकी है।
- मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण युवा ही करेंगे : जनरल उपेंद्र द्विवेदी
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को दिल्ली कैंट में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) का दौरा किया। सेना प्रमुख ने युवाओं को ‘नए भारत का चेहरा’ बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि वे देश की सबसे शक्तिशाली आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अनुशासन, उद्देश्य और संकल्प के माध्यम से राष्ट्रीय परिवर्तन लाने में सक्षम हैं।
सेना प्रमुख ने एनसीसी कैडेट्स के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताते हुए ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण दिया, जो भारत की सशक्तता का सबूत है। उन्होंने कहा कि 75 हजार से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने पूरे देश में सिविल डिफेंस, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, राहत सामग्री बांटने और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में स्वयंसेवक की भूमिका निभाई। आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि 35 हजार से भी अधिक कैडेट्स ने देशभर में सैन्य इकाइयों और सैनिक अस्पतालों के साथ प्रशिक्षण हासिल किया है।
उन्होंने पुनीत सागर अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, एक पेड़ मां के नाम, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और स्वच्छ भारत अभियान जैसी राष्ट्रीय पहलों में 28 राज्यों के 315 जिलों में 94,400 कैडेट्स को प्रशिक्षण दिए जाने जैसे नये उपायों को सराहा। सेना प्रमुख ने अपने भाषण के अंत में कहा कि एनसीसी सशस्त्र बलों में शामिल होने का एक जरूरी रास्ता बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल 150 से अधिक कैडेट्स ने सैन्य प्रशिक्षण अकादमियों में प्रवेश लिया है। उन्होंने कैडेट्स से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, अनुशासन के साथ मार्च करने और समर्पण के साथ सेवा करने का आग्रह करते हुए कहा कि मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण देश के युवा ही करेंगे।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी और आर्मी वुमेंस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने आर्मी हाउस में नेशनल कैडेट कॉर्प्स कैडेट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने चरित्र निर्माण और जीवन में बेहतरीन काम करने के लिए अनुशासन, लगन, कड़ी मेहनत और नेतृत्व के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने चुने हुए सफल कैडेट्स को सम्मानित किया और जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने की कोशिश करने का आग्रह किया। इस मौके पर कैडेट्स को भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार विजेताओं और खिलाड़ियों- सब मेजर और ऑनरी लेफ्टिनेंट संजय कुमार, परमवीर चक्र, ओलंपियन सब होकाटो सेमा और एनबी सब जैस्मीन से जुड़ने का भी मौका मिला, जिससे उनमें उम्मीद और पक्के इरादे की भावना जगी।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ इस साल की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म में एक्टर-कॉमेडियन वीर दास लीड रोल निभा रहे हैं, जो इसी फिल्म से डायरेक्शन में भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पहले ही ट्रेलर और गानों ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। इसे क्विर्की और थ्रिल से भरपूर स्पाई कॉमेडी बताया जा रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें वीर दास और मोना सिंह अलग और अनोखे अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में मोना सिंह हाथ में चाकू लिए खड़ी हैं, जबकि वीर दास घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में ‘3 डेज टू गो’ लिखा हुआ है, जो फिल्म की रिलीज़ से पहले सस्पेंस बढ़ा रहा है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “3 दिन बाद, मामा से मिलने ज़रूर आना! थियेटर्स में मिलते हैं इस फ्राइडे।”
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने करियर में लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों के माध्यम से हमेशा नए मानक स्थापित किए हैं। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए बैनर ने इस बार वीर दास के साथ हाथ मिलाया है। वीर दास को उनकी कॉमेडी स्पेशल्स और ‘गो गोआ गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘दिल्ली बेली’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी चर्चित बन गया है। निर्देशन की जिम्मेदारी भी वीर दास ने संभाली है और फिल्म 16 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म के मोशन पोस्टर और ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्साह भर दिया है और इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को जयपुर–आगरा और जयपुर–रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग मार्गों पर आवारा पशुओं की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तात्कालिक (रीयल-टाइम) सुरक्षा चेतावनी की पायलट परियोजना लॉन्च की। इसे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे सड़क सुरक्षा माह 2026 पर दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर लांच किया गया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह परियोजना उन क्षेत्रों में लागू की जा रही है जिन्हें आवारा पशुओं की आवाजाही के लिए संवेदनशील माना गया है। इस परियोजना के तहत वाहन चालकों को लगभग 10 किलोमीटर पहले ही चेतावनी संदेश भेजा जाएगा ताकि वे सावधानी बरत सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों को सुरक्षा परामर्श फ्लैश संदेश और ध्वनि चेतावनी के माध्यम से दिया जाएगा। हिंदी में जारी संदेश होगा- “आगे आवारा पशु ग्रस्त क्षेत्र है। कृपया धीरे और सावधानी से चलें।” इसके बाद ध्वनि चेतावनी भी यही संदेश प्रसारित करेगी। अलर्ट थकान से बचाने के लिए एक ही उपयोगकर्ता को 30 मिनट के भीतर दोबारा संदेश नहीं भेजा जाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि इस पहल में दूरसंचार तकनीक का उपयोग कर समय पर और लक्षित परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। चेतावनी उन क्षेत्रों में जारी होगी जिन्हें दुर्घटना आंकड़ों और मैदानी जानकारी के आधार पर पशु-बाहुल्य क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस परियोजना के लिए रिलायंस जियो ने अपने मंच को उन्नत किया है, जिससे देशभर में ऐसे रीयल-टाइम चेतावनी संदेश भेजना संभव होगा।
एनएचएआई ने कहा है कि इस पायलट परियोजना के परिणामों और प्रभावशीलता के आधार पर इसे अन्य आवारा पशु-बाहुल्य क्षेत्रों में भी लागू करने पर विचार किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गांधी नगर में परिवार के साथ पंतग उड़ाई।
गांधीनगर, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को उमंग और उल्लास के पर्व उत्तरायण के अवसर पर गांधीनगर स्थित सेंट्रल विस्टा में सहायता फाउंडेशन की ओर से आयोजित पतंग महोत्सव 2026 का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पटेल ने भी पतंग उड़ाई और लोगों को ममरां के लड्डू और चिक्की का वितरण किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गांधी नगर में परिवार के साथ पंतग उड़ाई।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को उत्तरायण की शुभेच्छाएं देते हुए कहा कि जिस तरह लोग इस पर्व पर पतंग को आकाश की ऊंचाइयों तक उड़ाते हैं, उसी तरह यह पर्व सभी नागरिकों के जीवन में उन्नति के साथ सुख, शांति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का संदेश देता है।
इस अवसर पर गांधीनगर की मेयर मीराबेन पटेल, विधायक रीताबेन पटेल, डिप्टी मेयर नटुजी ठाकोर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन गौरांग व्यास, गांधीनगर शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष दवे, जिला कलेक्टर मेहुल दवे, विदेशी पतंगबाजों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी और बच्चे उपस्थित थे।
औरैया, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बिधूना साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर थाना औरैया की टीम ने क्यूआर कोड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सदर कोतवाली में आयोजित वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम पर सुशील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी निगड़ा ने तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि करमपुर रोड स्थित उनकी परचून की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति आए और फोन-पे बॉक्स ठीक करने व नया क्यूआर कोड बनाने का झांसा देकर उनसे 2,29,600 रुपये की ठगी कर ली। मामले में थाना साइबर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ककोर बंबा के पास पान की दुकान से आगे फफूंद की ओर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में निखिलेश पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम कैरानी, थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात तथा गगन कश्यप पुत्र जयराम निवासी गंगागंज कॉलोनी, थाना पनकी, जनपद कानपुर नगर शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पेटीएम के 16, भारत पे के 12 और फोन-पे के 75 क्यूआर स्कैनर समेत कुल 103 क्यूआर कोड, तीन मोबाइल फोन, चार फर्जी सिम कार्ड तथा 2,29,600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने दुकानदारों से बैंकिंग की जानकारी लेकर यूपीआई के माध्यम से रकम निकालने की बात कबूल की है। औरैया पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्यूआर कोड या बैंकिंग जानकारी मांगे जाने पर सतर्क रहें और साइबर ठगी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट पर दें।
लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अब “बॉटलनेक” से “ब्रेकथ्रू” राज्य में परिवर्तित हो चुका है। राज्य सरकार ने प्रशासनिक बाधाओं, पुरानी प्रक्रियाओं और जटिल अनुमतियों की संस्कृति को बदलते हुए निवेश और विकास के लिए एक नया मॉडल खड़ा करने में सफलता हासिल की। “मिनिमम गवर्नमेंट–मैक्सिमम गवर्नेंस” के सिद्धांत को व्यवहार में उतारते हुए नीतियों, प्रक्रियाओं और डिजिटल प्रणालियों को इस तरह जोड़ा गया कि उद्योग, निवेशक और आम नागरिके, तीनों को सीधा लाभ हुआ। विभागों के चक्कर लगाने की परंपरा ध्वस्त हुई, त्वरित मंजूरी की व्यवस्था स्थापित की गई और शासन व्यवस्था अधिक पारदर्शी बनी।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में छलांग
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने 2017-18 में 12वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 2019 में दूसरा स्थान हासिल किया। वर्ष 2022 और 2024 में राज्य को ‘टॉप अचीवर’ का दर्जा मिला, जबकि लॉजिस्टिक्स रैंकिंग में भी राज्य लगातार ‘अचीवर्स’ की श्रेणी में रहा। वाणिज्य एवं उद्योग श्रेणी में गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर रहा, यानी सुधार केवल कागज़ों पर नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मान्य और मापनीय रहे। यही नहीं, सरलीकरण और भूमि प्रशासन में उत्तर प्रदेश को ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया, जिसने निवेश के रास्ते की पारंपरिक बाधाओं को हटाने में बड़ी भूमिका निभाई।
डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम बना गेमचेंजर
‘निवेश मित्र’ पोर्टल ने प्रदेश में औद्योगिक मंजूरियों की पूरी तस्वीर बदल दी। 45 विभागों की 525 से अधिक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गईं, 20 लाख से अधिक स्वीकृतियां डिजिटल रूप से जारी हुईं और 97% से अधिक आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हुआ। उपयोगकर्ताओं में 96% संतोष दर्ज होना इस व्यवस्था की विश्वसनीयता का प्रमाण है। अब निवेश मित्र 3.0 विकसित किया जा रहा है, जो एआई आधारित डैशबोर्ड, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, स्वचालित सूचनाओं और राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम से एकीकृत व्यवस्था के साथ अगले स्तर का स्मार्ट गवर्नेंस मॉडल प्रस्तुत करेगा।
नियामक अनुपालन का सरलीकरण
उद्योग जगत की सबसे बड़ी शिकायत, जटिल अनुपालन प्रणाली को योगी सरकार ने व्यवस्थित तरीके से संशोधित किया। 65 विभागों में 4,675 अनुपालन कम किए गए। 4,098 अनुपालनों का डिजिटलीकरण एवं सरलीकरण किया गया। 577 अनुपालन अपराधमुक्त (डीक्रिमिनलाइज) किए गए। 948 पुराने अधिनियम/नियम/विनियम निरस्त किए गए। इसके साथ ही, ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त हुई, 20 से कम कर्मचारियों वाली दुकानों के लिए पंजीकरण आवश्यकता हटाई गई और श्रम, अग्निशमन, परिवहन, विधिक माप विज्ञान में अपराधों की कम्पाउंडिंग व्यवस्था लागू कर व्यवसाय-हितैषी वातावरण बनाया गया।
उद्योग स्थापना से बदली जमीनी तस्वीर
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर, औद्योगिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स हब, इन सबने उत्तर प्रदेश को उभरते औद्योगिक पावरहाउस के रूप में स्थापित किया है। नए निवेश ने रोजगार, निर्यात और एमएसएमई क्षेत्र को नई ऊर्जा दी है और वैश्विक निवेशकों का विश्वास राज्य के प्रति बढ़ा है।
उत्तर प्रदेश में सुधारों का दौर अब “नीति निर्माण” से आगे बढ़कर तेज क्रियान्वयन और परिणाम देने के चरण में प्रवेश कर चुका है। आने वाले समय में परियोजनाओं की निगरानी और भी सख्त होगी, निवेशकों को द्रुतगामी सुविधाएं मिलेंगी और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे।