लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को एसआईआर का मुद्दा भी जोर शोर से उठा। विपक्ष के किसी सदस्य ने एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किए तो किसी ने इसमें संशोधन की बात कही। हालांकि सरकार का पक्ष सुनने के बाद नियम 56 के तहत ग्राह्यता के लिए आए इस मुद्दे को पीठ से अग्राह्य कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश विधान सभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने एसआईआर का मुद्दा सदन में उठाया। कांग्रेस की नेता ने नियम 56 के तहत एसआईआर पर चर्चा कराए जाने की मांग की। ग्राह्यता पर सदन में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी। विपक्ष के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के नियंत्रण में पूरी की जा रही है। रही बात बीएलओ की मौत की, तो यह जांच का विषय है। ऐसे नहीं कहा जा सकता कि ड्यूटी की वजह से किसी की मौत हुई है। हमारी सरकार की संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपनों को किसी भी कारण से खोया है। यह सब बेहद दुखद है। एसआईआर चुनाव आयोग की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है। इस विषय पर चर्चा नहीं कराई जा सकती। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीठ से अधिष्ठाता ने इसे अग्राह्य कर दिया गया।
आरक्षण का पालन किया जा रहा है : सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश विधान सभा में आरक्षण का मुद्दा भी उठा। नियम 56 के तहत ग्राह्यता के लिए सदन में आए आरक्षण में गड़बड़ी विषय पर बोलते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार में आरक्षण के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। आरक्षण में गड़बड़ी का सवाल ही नहीं है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. संग्राम यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछड़ों और दलितों को सरकारी नौकरी में मानक के अनुरूप आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पशुपालन विभाग में हुई भर्ती और विज्ञापन का भी उल्लेख किया। सपा के अन्य सदस्य संदीप सिंह ने भी आरक्षण के विषय पर चर्चा कराए जाने की मांग की। हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष को सुनने के बाद पीठ से इसे भी अग्राह्य कर दिया गया।
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एक जनवरी से प्रदेश के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया है। प्रदेश में एक जनवरी से सरकारी और निजी स्कूल 15 दिन के लिए बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 16 जनवरी से सभी स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूल मुखियाओं को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
शीतकालीन अवकाश के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्कूल में बुलाया जा सकेगा। सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ विद्यालयों में आदेश का सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
मुंबई, 23 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के अधीक्षक अंकित अग्रवाल को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि 17 लाख रुपये की कुल मांग में से आंशिक भुगतान थी।
सीबीआई ने बताया कि एजेंसी ने 22 दिसंबर को एक निजी कंपनी के निदेशक की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अधीक्षक ने कंपनी का ऑडिट 26 नवंबर को किया और 98 लाख रुपये का कर बकाया दिखाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में आरोपी ने 17 लाख रुपये में मामला निपटाने पर सहमति जताई और 22 दिसंबर को पांच लाख रुपये की पहली किस्त लेने की बात तय हुई।
सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद मुंबई स्थित उसके आवास पर तलाशी ली गई, जहां से 18.30 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई। इस दौरान एजेंसी को इसी साल अप्रैल में खरीदी गई 40.315 लाख रुपये की संपत्ति और जून 2024 में खरीदी गई 32.10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले।
सीबीआई ने आरोपी के कार्यालय में भी तलाशी ली और निजी कंपनी के लिए तैयार किए जा रहे ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए। सीबीआई ने बताया कि जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरेली, 23 दिसंबर (हि.स.)। कोहरा और सर्दी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक के लिए छह ट्रेनें निरस्त कर दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी, 55309 लालकुआं-काशीपुर सवारी गाड़ी, 55305 काशीपुर-रामनगर सवारी गाड़ी और 55306 रामनगर-काशीपुर सवारी गाड़ी को इस अवधि में निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा 55310 काशीपुर-लालकुआं सवारी गाड़ी और 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस भी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक नहीं चलेंगी। इस अवधि में कुल छह गाड़ियां अपने निर्धारित मार्गों पर संचालित नहीं होंगी, जिससे कासगंज, लालकुआं, काशीपुर और रामनगर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि परिरचालनिक कारणों से यह फैसला लिया गया है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और वैकल्पिक ट्रेनों या मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजस्थान में नागौर की मेड़ता सिटी में वृहद किसान सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि हस्तातंरित की।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने पिछले दो साल में विकास का नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 12,600 सड़कों के निर्माण के लिए 2 हजार 89 करोड़ रुपये की धनराशि आज जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं।श्री चौहान ने कहा कि राजस्थान में कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। ज्यादा उपज देने वाले जलवायु अनुकूल नई किस्म के बीज का निर्माण प्रदेश में तेजी से हुआ है। साथ ही उत्पादन की लागत कम करने की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6,000 रुपये की धनराशि के साथ अतिरिक्त 3,000 रुपये की राशि देने का काम भी राज्य सरकार ने किया है। 9,000 रुपये की इसी राशि से किसान लाभांवित हुए हैं और कृषि उत्पादन की लागत में कमी आई है।
श्री शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व राजस्थान को 29 हजार करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो कमियां थी उसे भी दूर करने का प्रयास किया गया है। क्लेम में देरी करने पर बीमा कंपनियों को 12 प्रतिशत ब्याज सीधे किसानों के बैंक खातों में डालने का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, किसान आयोग के अध्यक्ष सी. आर. चौधरी, सांसद सुश्री महिमा कुमारी, विधायक लक्ष्मण राम कलरू भी उपस्थित रहे।
पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन मंगलवार को पटना पहुंचे । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से कई अह्म बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जनता के साथ जुड़कर रहना ही किसी नेता की असली पहचान है।
स्थानीय मिलर हाईस्कूल मैदान में नितिन नबीन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2025-30 का बिहार निश्चित रूप से विकास के वो मायने लिखने वाला है ।इसमें बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार और बड़े पैमाने पर निवेश के अवसर होंगे। बिहार को आगे ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि `हम 202 के जनादेश पर खड़े हैं तो हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यकर्ता एक्टिव रहें। बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने वाले हैं। अपने-अपने क्षेत्र में जाइये और जनता से जुड़कर काम करिए।’
नितिन नबीन ने कहा कि `आज के समय में पार्ट टाइम राजनेताओं का दौर समाप्त हो चुका है, फुल टाइम राजनेता बनना पड़ेगा। पार्ट टाइम से काम नहीं चलेगा।” उनका मानना है कि एक नेता को जनता के बीच समय बिताना, उनकी समस्याओं को समझना और समाधान देने के लिए हमेशा सक्रिय रहना चाहिए।
नितिन नबीन ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि `राहुल गांधी बार-बार देश को अपमानित कर रहे हैं और उनका राजनीतिक नजरिया कभी जनता के प्रति जिम्मेदार नहीं लगता। बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव भी पार्ट टाइम राजनेता हैं।’
पटना में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए नितिन नबीन ने कहा, “बिहार की जनता के आशीर्वाद से ही आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे जनता के बीच आने का अवसर मिला।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के भीतर अनुशासन और मेहनत बनाए रखने का संदेश दिया। युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि केवल कार्यालयों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान देना ही सच्चा नेतृत्व है।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। नितिन नबीन ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में पार्टी की मजबूती का सबसे बड़ा श्रेय समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हमेशा जनता के साथ जुड़े रहें और पार्टी की नीतियों को सही ढंग से जनता तक पहुंचाएं।
इससे पहले उनके पटना आगामन पर रोड शो और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। नितिन नबीन ने स्थानीय मुद्दों और विकास कार्यों पर भी चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके शब्दों ने उन्हें प्रेरित किया है और वे पार्टी के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।
लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। अपना दल (कमेरावादी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दाैरान प्रतिनिधिमंडल ने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की मृत्यु की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की और ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. सोनेलाल पटेल की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया।
प्रतिनिधिमंडल में अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव मो. हाफिज मोबिन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर पारुल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कसेरा तथा प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव शामिल रहे।
-डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही योगी सरकार
लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन गतिविधियों के बढ़ते दायरे के साथ साइबर ठगी और हाईटेक अपराध के चलते आम नागरिकों की सुरक्षा और डिजिटल विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से योगी सरकार साइबर अपराध के विरुद्ध सशक्त रणनीति के तहत लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में साइबर क्राइम प्रशिक्षण पोर्टल के माध्यम से अब तक 84,705 पुलिस कर्मियों को प्रमाणित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिससे पुलिस बल को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाया गया है।
विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जवाब में सरकार ने साइबर ठगी और हाईटेक अपराधों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। जवाब में बताया गया कि वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर क्राइम थाने (लखनऊ और गौतमबुद्धनगर) ही कार्यरत थे। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को देखते हुए योगी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से साइबर अपराध नियंत्रण का ढांचा मजबूत किया। इसके तहत 06 फरवरी 2020 को 16 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों तथा 14 दिसंबर 2023 को 57 जनपदीय साइबर क्राइम थानों की स्थापना की गई। साथ ही प्रदेश के सभी जनपदीय थानों में साइबर सेल का गठन कर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में कुल 75 साइबर क्राइम थाने संचालित हो रहे हैं, जबकि प्रत्येक जनपदीय थाने में साइबर सेल भी सक्रिय है।
सरकार ने यह भी अवगत कराया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए अब तक 65,966 सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं, साइबर अपराध की त्वरित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 की क्षमता 20 सीटों से बढ़ाकर 50 सीट कर दी गई है, जो 24×7 क्रियाशील है। सरकार के अनुसार, प्रशिक्षित पुलिस बल, मजबूत साइबर ढांचा और व्यापक जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रदेश में साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में लगातार प्रगति हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर किया पुष्पार्चन, ‘किसान सम्मान दिवस’ में भी हुए शामिल
सीएम ने किसानों को दी ट्रैक्टर की चाबी, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 23 दिसंबर, 2025 को विधान भवन प्रांगण, लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती (किसान सम्मान दिवस) के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अंतर्गत अन्नदाता कृषकों को ट्रैक्टरों की चाबियां सौंपकर सम्मानित करते हुए
−−−−−−−−
मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी लखनऊ के प्लॉट आवंटन प्रक्रिया का बटन दबाकर किया शुभारंभ
लखनऊ, 23 दिसंबरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान दिवस पर किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी मेहनत को प्रणाम किया। सीएम ने किसान समृद्धि योजना के तहत ट्रैक्टर पाने वाले किसानों के चेहरे की चमक का जिक्र किया। बोले कि कोई किसान अपनी मां तो कोई पत्नी को ट्रैक्टर में बिठाकर ले जा रहा है। यही किसान की ताकत होती है, सर्दी, गर्मी की परवाह किए बिना जब वह पसीना बहाता है और सर्दी को अपनी अस्थियों में समाहित कर ऊर्जा का प्रवाह धरती मां के साथ करता है तो खेती अन्न उत्पादन के रूप में सोना उगलती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विधान भवन प्रांगण स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। सीएम ने ‘किसान सम्मान दिवस’ पर किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी। साथ ही किसानों, वैज्ञानिकों, एफपीओ आदि को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी लखनऊ के प्लॉट आवंटन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
2014 में पहली बार किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी मेहनत से किसानों ने प्रगति की है। 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली, तब पहली बार किसान भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना। धरती हमारी मां और हम सभी इसके पुत्र हैं, इसलिए पुत्र का दायित्व है कि जब मां बीमार या संकट में हो तो पुत्र उसे संकट से उबारने में योगदान देता है। पहली बार स्वायल हेल्थ कार्ड के माध्यम से पीएम मोदी ने 2014 में धरती मां की सेहत के बारे में हर किसी को जागरूक किया। अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से जोड़ा, फिर एक-एक करके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी की गारंटी हो या बीज से लेकर बाजार तक किसानों की सुविधाओं को बढ़ाया गया।
अब किसानों को मिलता है शासन की हर योजना का लाभ सीएम योगी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देकर किसानों का मान बढ़ाया। लघु व सीमांत किसानों के लिए कृषि ऋण मोचन कार्यक्रम लागू किया। पहले किसान शासन की किसी भी योजना का अंग नहीं था, लेकिन आज किसान को शासन की हर योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। आज बिचौलिया किसानों की फसल का दाम नहीं तय करता। यदि किसान को बाजार में फसल का अच्छा दाम मिला तो ठीक वरना सरकार उसे खऱीदेगी। यूपी के अंदर धान, गेहूं, चना, सरसो, बाजरा, मक्का आदि फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ा है और लागत कम हुई है। यही किसानों की समृद्धि का आधार है।
देश, गांव व किसान के हितैषी थे चौधरी चरण सिंह सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह के वक्तव्य का जिक्र किया। वे हमेशा देश, गांव व किसान के हित में काम करते थे। वे कहते थे कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता। ग्रामीण भारत ही असली भारत है। भारत की समृद्धि का मार्ग देश के खेत व खलिहान से होकर गुजरता है। जागरूक जनशक्ति ही सफल लोकतंत्र का आधार है। यूपी सरकार में उन्हें जब मौका मिला तो भूमि सुधार कार्यक्रम लागू किया। जमींदारी उन्मूलन, भूमि सुधार अधिनियम के माध्यम से उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। बिचौलियों द्वारा किसानों का शोषण बंद करने के लिए मंडी अधिनियम पारित कराया। पटवारी व्यवस्था का भी उन्मूलन किया। लघु-सीमांत किसानों के साढ़े तीन एकड़ तक के भूखंड को भूराजस्व के भुगतान में छूट भी दिलाई। उर्वरकों को बिक्री कर से मुक्त कराया। काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत भी की। कृषि व ग्रामीण विकास योजना के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
यूपी में किसान समृद्धि की तरफ अग्रसर हुआ सीएम योगी ने कहा कि 1996 से 2017 (21-22 वर्ष) में किसानों को जितना गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ था, उससे लगभग 75 हजार करोड़ रुपये अधिक धनराशि 8 वर्ष में किसानों के खाते में डाली है। अभी हाल में ही गन्ना मूल्य का दाम बढ़ाया है। पेराई सत्र 2025-26 में अगेती गन्ना 400 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। सीएम ने कहा कि यूपी में किसान समृद्धि की तरफ अग्रसर हुआ है। किसानों ने नई तकनीक और अच्छी क्वालिटी के बीज पर ध्यान दिया तो कम लागत में अच्छा उत्पादन कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
हमारे तो मंत्री भी किसान हैं सीएम योगी ने कहा कि 8 वर्ष में डबल इंजन सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किए हैं। यूपी में इनकी संख्या अब 89 हो गई है। 9 क्लाइमेटिक जोन में इतने कृषि विज्ञान केंद्र किसी राज्य में नहीं हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किए जा रहे हैं। कृषि विभाग लगातार काम कर रहा है। हमारे मंत्री (सूर्य प्रताप शाही, चौधरी लक्ष्मी नारायण, बलदेव सिंह औलख) किसान हैं और संजय निषाद मत्स्य उत्पादन के लिए कार्य कर रहे हैं।
सीएम ने सरकार के कार्यों को भी गिनाया सीएम ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए लखनऊ में आधुनिक तकनीक पर आधारित सीड पार्क बन रहा है। उत्तम क्वालिटी का बीज किसानों को समय पर मिल जाए और वह समय पर खेती करे तो 30 फीसदी उत्पादन बढ़ सकता है। बाराबंकी में टिश्यू कल्चर की अत्याधुनिक लैब के लिए 31 एकड़ चिह्नित किया है, जो टिश्यू कल्चर (गन्ना, केले, आलू आदि फसलों) के क्षेत्र में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। सीएम योगी ने पद्मश्री रामसरन वर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों ने जमीन के नीचे आलू व ऊपर टमाटर पैदा किया है। हर किसान को प्रशिक्षित भी करते हैं। इस बार किसान पाठशाला उनके गांव दौलतपुर में लगाई थी।
किसान तब समृद्ध होगा, जब उसे तकनीक और समय पर खाद-बीज देंगे सीएम योगी ने कहा कि शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच में गन्ना किसानों ने एक-एक हजार कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। सीएम ने कृषि व गन्ना विभाग से कहा कि हर किसानों को वहां ले जाकर तकनीक से अवगत कराया जाए। किसान तब समृद्ध होगा, जब उसे तकनीक, समय पर खाद-बीज देंगे। सीएम ने कहा कि कैंसर, किडनी-लीवर और बीमारियों से बचाना है तो उसका एकमात्र साधन प्राकृतिक खेती है।
सीएम ने किसान हित के कार्यों को गिनाया, बोले- अब योजनाओं की स्पीड सुस्त नहीं है सीएम ने किसानों के हित में किए गए कार्य को गिनाया। बोले कि 16 लाख निजी ट्यूबवेल से जुड़े किसानों का ऋण माफ कर दिया है। हर वर्ष सरकार 3600 करोड़ रुपये पावर कॉरपोरेशन को देती हैं। सहकारिता के माध्यम से संचालित एलडीबी के द्वारा किसानों को साढ़े 11 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता था, अब यह छह फीसदी पर मिलेगा। किसान के हित में सरकार सब कुछ करेगी। अब योजनाओं की स्पीड सुस्त नहीं है। अब किसानों को सुरक्षा की चिंता नहीं है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। चौधरी चरण सिंह की सोच के अनुरूप डबल इंजन सरकार किसानों के हितों के लिए सदा कार्य करेगी।
किसान सम्मान दिवस में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, धर्मपाल सिंह, डॉ. संजय निषाद, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत भाजपा व रालोद के कई विधायक भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स)। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार के दोनों मानक सूचकांक लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी मामूली लाभ में रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 42.63 अंक यानी 0.050 फीसदी की गिरावट के साथ 85,524.84 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 85,704.93 अंक के उच्चतम स्तर तक गया और उसके बाद 85,342.99 अंक के न्यूनतम स्तर तक आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.018 फीसदी बढ़कर 26,177.15 के स्तर पर बंद हुए।
सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार नीचे आया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर में गिरावट दिखी। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एयरटेल में 1.5 फीसदी तक गिरावट रही है। आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीएमपीवी 1 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स के अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इटर्नल, एक्सिस बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इसके साथ ही निफ्टी के 50 में से 26 शेयर गिरकर बंद हुए। एनएसई के आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट रही, जबकि एफएमसीजी, मीडिया और मेटल ऊपर बंद हुए। इसके अलावा एशिया के अन्य शेयर बाजारों में शामिल दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ है। यूरोप के बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 638.12 अंक यानी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 85,567.48 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 206 अंक यानी 0.79 फीसदी चढ़कर 26,172.40 के स्तर पर बंद हुआ था।