पटना, 28 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में शनिवार देर रात्रि हावड़ा-पटना-दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन के सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कई डिब्बे पुल से नीचे बड़ुआ नदी में गिर पड़े और एक दर्जन डब्बे आपस में टकराकर डाउन पटरी में आ गए।
इस वजह से रात्रि 11:30 बजे से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां स्टेशन पर खड़ी हैं। रात में गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मालगाड़ी अपलाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी डिब्बे पुल के पास ही रह गए और इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुकी।
गाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी। करीब एक बजे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार, पीडब्लूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे।
आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि आसनसोल से टीम रवाना हो चुकी है।
मालगाड़ी में कुल 42 डब्बे थे, जिसमें 23 डिब्बे ही पटरी पर हैं। वहीं, गाड़ी में दो इंजन थे जो टेलवा बाजार हाल्ट में सुरक्षित है।दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का नाम कमलेश कुमार और गार्ड का नाम मनीष कुमार पासवान है। मालगाड़ी में सीमेंट लदा था, जो आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही थी।
फिरोजाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन बैंक थाना जसराना में करोड़ों रूपये के गबन मामले में वाँछित अभियुक्त को थाना जसराना पुलिस टीम व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्व कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना जसराना पर 27 मार्च 2025 को तरूण कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, आगरा में अंचल प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। 19 मार्च 2025 को जसराना शाखा के समक्ष अमित गुप्ता एवं अन्य ग्राहक शिकायत पत्र लेकर आए। जिसमें उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए है। राघवेंद्र सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक, जसराना शाखा एवं जय प्रकाश सिंह कुर्क ने जसराना शाखा में अपने पद पर रहते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों में कुल मिलाकर 1,85,97,900/- से अधिक का गबन अपने शाखा प्रबंधक रहते हुए धोखाधड़ी से तथा अपने पद का दुरुपयोग करके किया है।
पुलिस ने अभियुक्तगण घवेन्द्र सिंह व जय प्रकाश सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण मन कुमार, कुँवरपाल, जयप्रकाश, आकाश मिश्रा, वीर बहादुर एवं सुखदेव का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।
इस मामले में न्यायालय ने कैशियर जयप्रकाश को आजीवन कारावास व साढ़े पांच लाख रुपए के अर्थदंड एवं प्रवीन कुमार, कुंवरपाल, वीर बहादुर, सुखदेव व आकाश मिश्रा को 10-10 वर्ष के कारावास व 5-5 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित कर दिया।
थाना प्रभारी जसराना राजेश पांडेय ने बताया कि इस मामले एक अभियुक्त फरार था। उन्होंने बताया कि वाँछित अभियुक्त रवीश पुत्र भूरे सिंह निवासी मूल ग्राम फरीदा थाना एका जिला फिरोजाबाद को मुस्ताबाद से शिकोहाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगला जाट से आगे मुस्तफाबाद के पास थाना क्षेत्र जसराना से गिरफ्तार किया है।
मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के मजरा मघईमार में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से मौत की आशंका जताई है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मघईमार निवासी 50 वर्षीय रामनरेश शनिवार सुबह अपने खेत में पानी भराई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो रामनरेश को बेहोशी की हालत में देख घबरा गए। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान रामनरेश की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और ठंड लगने से मौत की आशंका जताई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर की गुलाबी नगरी में रविवार देर रात से 108 व 104 एम्बुलेंस के पहिए थम जाएंगे और सभी कर्मचारी अपनी-अपनी सेवाएं बंद कर देगे। नए टेंडर में वेतन में तीस प्रतिशत की बढ़ोतरी करने व वर्किंग आवर्स 8 घंटे करने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे है।
राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम अधिकारियों से टेंडर में वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने और वर्किंग आवर्स 8 घंटे करने की मांग की है, जिस पर अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं किया। इसके चलते हमने अब 28 दिसंबर रात 12 बजे से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय किया है। वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल 1094 वाहन 108 और 600 वाहन 104 सेवा के नाम से संचालित की जा रहीं है। इस सभी वाहनों की कंट्रोलिंग वर्तमान में मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है और ये सभी सेवाएं प्रदेश में आमजन के लिए फ्री संचालित की जा रहीं है। एम्बुलेंस संचालन सेवा में करीब तीन हजार कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसके बदल में ड्राइवर और अन्य सहयोगी को कंपनी की ओर से 12 हजार 730 रुपये का भुगतान किया जाता है। कर्मचारी यूनियन ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग करते हुए तीस फीसदी वेतन बढ़ोतरी करने की शर्त पर टेंडर में जोड़ने की मांग की है। इसी के साथ 12 घंटे की बजाए 8 घंटे काम करने की अपील है। यदि ये दोनो मांगे पूरी नहीं हुई तो रविवार देर रात से प्रदेश भर की सभी 108 व 104 एम्बुलेंस सेवाए ठप की जाएगी।
मथुरा, 27 दिसम्बर(हि.स.)। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शनिवार शाम बिहारी जी के दर्शन करने के उपरांत मथुरा से अपने प्रदेशव्यापी दौरे की शुरुआत की।
मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने संकल्प लिया था कि किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वे बिहारी जी के दर्शन करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मैं संकल्प लेकर आया हूँ कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 2027 के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएँगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। जातीय बैठकों पर चेतावनी देते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा का संविधान किसी भी जनप्रतिनिधि को जाति आधारित बैठक करने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने बताया कि पार्टी ने संबंधित लोगों को सूचना व चेतावनी जारी की है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियाँ न हों जो पार्टी की नीति के विपरीत हो। सपा के नेता शिवपाल यादव के ब्राह्मण विधायकों को पार्टी में आने के निमंत्रण पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा यह सवाल आप उनसे पूछिए कि 2022 के चुनाव में उन्होंने कितने ब्राह्मणों को टिकट दिए थे। एसआईआर पर जवाब देते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है तथा इसका चुनावी परिणामों पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में एसआईआर के बाद भी भाजपा गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स)। नए साल में रेनों इंडिया सहित कई कंपनियां अपनी कार की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी की सब्सिडियरी रेनो इंडिया ने एक जनवरी 2026 से अपनी सभी गाड़ियों के दाम में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर अलग-अलग होगी। रेनो इंडिया ने कार की कीमत बढ़ाने के पीछे इनपुट लागत में बढ़ोतरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों को वजह बताया है। रेनो इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह भारतीय ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सर्विस देने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतें बनाए रखने पर ध्यान दे रही है।
रेनो इंडिया, फ्रांस की रेनो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है, जो भारतीय बाजार में 3 मॉडल्स- क्विड, ट्राइबर और काइगर के साथ अपनी मौजूदगी बनाए है। कंपनी का फोकस किफायती, प्रैक्टिकल और वैल्यू-ओरिएंटेड फीचर्स पर है, जो अलग-अलग ग्राहक वर्गों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं। रेनो ने यह भी कहा कि जो ग्राहक गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे दिसंबर 2025 के अंत तक मौजूदा कीमतों पर गाड़ी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे मर्सिडीज-बेंज, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, निसान, बीएमडब्ल्यू मोटरराड और अन्य ने भी नए साल से पहले महंगाई, सप्लाई चेन लागत और रेगुलेटरी बदलावों के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जेएसडब्ल्यू-एमजी और मर्सीडीज बेंज के बाद निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। एक जनवरी 2026 से निसान की कारों के दाम तीन फीसदी तक बढ़ जाएंगे। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र कार मैग्नाइट बेच रही है।
—कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने 370 स्थानों पर जलाए अलाव
वाराणसी,27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में सर्द हवाओं और धुंध के बीच गलन ने लोगों की कंपकपी बढ़ा दी है। शनिवार को वाराणसी में कोहरे का तो असर कम रहा लेकिन धुंध और सर्द हवाओं ने लोगों को खूब छकाया। दोपहर में सूर्य देव के दर्शन भी हुए लेकिन सर्द हवाओं का साथ पाकर गलन गर्म कपड़ों को भेद कर लोगों को नस्तर की तरह चुभ रही थी। कई परत कपड़े पहनने के बाद भी गलन को देख लोग अलाव जलाकर शरीर को गर्म करते दिखे।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिख रहा है। पछुआ हवाओं के साथ गलन मैदानी भागों में पहुंच रही है, जिससे लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रात आठ बजे अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं,दिन का अधिकतम तापमान करीब लगभग 22—23 डिग्री के आसपास रहा। रात 8 बजे का तापमान दिन के अधिकतम तापमान से काफी कम और रात के न्यूनतम तापमान से ज़्यादा होता है, जो इस समय लगभग 15-16 डिग्री सेल्सियस है और रात भर में और कम होकर 9-10 डिग्री तक पहुँच सकता है। कड़ाके की ठंड के कारण दोपहर और शाम बाजारों में रौनक कम रही।
उधर,वाराणसी में कंपकपाती ठंड से गरीबों और राहगीरों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने शनिवार शाम 370 स्थानों पर अलाव जलवाया। नगर आयुक्त के निर्देश पर शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, कचहरी व प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव की यह व्यवस्था खास तौर पर शहर के शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कचहरी परिसर, प्रमुख मार्गों एवं व्यस्त चौराहों पर की गई है, ताकि रात के समय खुले में रहने वाले एवं आवागमन करने वाले लोगों को ठंड से बचाव मिल सके।
जोनवार विवरण के अनुसार दशाश्वमेध जोन में 60 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 65 स्थानों पर, ऋषि माण्डवी जोन में 40 स्थानों पर, रामनगर जोन में 20 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 35 स्थानों पर, आदमपुर जोन में 45 स्थानों पर, वरुणापार जोन में 58 स्थानों पर तथा सारनाथ जोन में 48 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलाव स्थलों की सतत निगरानी एवं लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। वैक्सीन निर्माता कंपनी इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने शनिवार को अपनी मानव एंटी-रेबीज वैक्सीन अभयरैब से संबंधित हालिया रिपोर्टों के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। कंपनी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की अति-सतर्कतापूर्ण और भ्रामक स्वास्थ्य सलाह का पुरजोर खंडन करती है। कंपनी ने कहा कि रेबीज के टीके अभयरैब (बैच संख्या केए24014, निर्माण तिथि: मार्च 2024; समाप्ति तिथि: फरवरी 2027) से संबंधित नकली टीके की घटना का पता जनवरी 2025 की शुरुआत में ही चल गया था। नकली बैच अब बाजार में उपलब्ध नहीं है।
कंपनी ने कहा कि आईआईएल ने एक विशिष्ट बैच में पैकेजिंग संबंधी गड़बड़ी पाई। कंपनी ने तुरंत भारतीय नियामकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया, औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। कंपनी ने कहा कि यह एक अलग घटना है और नकली बैच अब बाज़ार में उपलब्ध नहीं है।
स्वास्थ्य पेशेवरों और आम जनता को आश्वस्त करते हुए आईआईएल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत में निर्मित टीके के प्रत्येक बैच की बिक्री या उपयोग के लिए उपलब्ध कराने से पहले केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (भारत सरकार) द्वारा जांच और मंजूरी दी जाती है।
आईआईएल के उपाध्यक्ष और गुणवत्ता प्रबंधन प्रमुख सुनील तिवारी ने कहा कि सरकारी संस्थानों और अधिकृत वितरकों के माध्यम से की गई आपूर्ति सुरक्षित और मानक गुणवत्ता की है।
इससे पहले इसी सप्ताह ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने चेतावनी जारी करते हुए दावा किया था कि एक नवंबर 2023 से भारत में अभयरैब वैक्सीन के नकली बैच प्रचलन में हैं। एडवाइजरी में यह भी कहा गया था कि एक नवंबर 2023 के बाद भारत में जिन ऑस्ट्रेलियाई यात्रियों को अभयरैब वैक्सीन लगाई गई है, उन्हें उस टीकाकरण को अमान्य मानते हुए नया कोर्स शुरू करना चाहिए।
लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में जिस गति और स्तर पर तकनीकी परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था में स्मार्ट मीटरिंग के जरिए पारदर्शिता, दक्षता और उपभोक्ता हितों के संरक्षण का वर्ष साबित हुआ है। यूपी में अब तक लगभग 68,24,654 (68 लाख, 24 हजार, 654) स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। वहीं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
अभी तक प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 3,20,187 सौर ऊर्जा इंस्टॉलेशन हो चुके हैं। यही नहीं यूपी सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता देते हुए उपभोक्ताओं के हितों को केंद्र में रखकर काम किया है। डिजिटल तकनीक आधारित ‘स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत न केवल बिजली वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आई है, बल्कि राजस्व संग्रहण में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्मार्ट मीटरिंग से पारदर्शिता और नियंत्रणउत्तर प्रदेश में 3,09,78,280 (3 करोड़, 9 लाख 78 हजार 280) स्मार्ट मीटर स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 68,24,654 (68 लाख 24 हजार 654) मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोग को डिजिटल रूप से ट्रैक करने और बिलिंग प्रक्रिया को सटीक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग, वास्तविक खपत का आकलन और बिजली चोरी पर अंकुश जैसे अनेक लाभ मिल रहे हैं।
डीटी मीटरों से बिजली वितरण में सुधार
बिजली वितरण को और अधिक व्यवस्थित और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए योगी सरकार ने डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटी) मीटरिंग पर विशेष ध्यान दिया है। अब तक 15,26,801 (15 लाख 26 हजार 801) डीटी मीटर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 2,29,898 (2 लाख 29 हजार 898) मीटर स्थापित हो चुके हैं। यह व्यवस्था हर ट्रांसफॉर्मर पर बिजली के प्रवाह और खपत की निगरानी को सटीक बनाती है। डीटी मीटर से यह पता लगाना आसान होता है कि किन क्षेत्रों में बिजली की हानि सबसे अधिक है और कहां पर तकनीकी सुधार की आवश्यकता है? इस तकनीक के माध्यम से बिजली चोरी में कमी आई है और लाइन लॉस कम हो रहा है।
फीडर मीटरिंग से मजबूत हुआ बिजली आपूर्ति नेटवर्कऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश में बिजली नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए 25,224 फीडर मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक फीडर स्तर पर बिजली आपूर्ति और उपभोग का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलब्ध रहे। फीडर मीटरिंग से आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में बिजली वितरण की विश्वसनीयता बढ़ी है।
उपभोक्ताओं के हित में तकनीकस्मार्ट मीटर से अब उपभोक्ता अपने मोबाइल या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बिजली उपयोग का रियल टाइम डेटा देख सकते हैं। इससे बिलिंग विवाद घटे हैं और उपभोक्ता अपनी खपत पर खुद नियंत्रण रख पा रहे हैं। साथ ही भुगतान प्रणाली को भी ऑनलाइन और पारदर्शी बनाकर सरकार ने डिजिटल इंडिया के विजन को दृढ़ता प्रदान करने का काम किया है।
बिजली बिल राहत योजना का उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ बिजली बिल राहत योजना में 16 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। 1323 करोड़ की राजस्व धनराशि प्राप्त हुई। सबसे अधिक पूर्वांचल डिस्काम में 6 लाख से ज्यादा पंजीकरण हुआ है।
-राम की पैड़ी का भ्रमण कर देखा बदलती अयोध्या का विकास
-सरयू आरती के बाद किया कनक भवन, श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन
अयोध्या, 27 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश भर से आए महापौरों ने क्रूज पर सवार होकर रामनगरी की अलौकिक छटा निहारी। सरयू बिहार के दौरान बदलती अयोध्या की छटा दिव्यता का एहसास कर रही थी। नगर निगम अयोध्या के निमंत्रण पर महापौर गण यहां सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
शनिवार को प्रदेश के विभिन्न महानगरों के महापौर अपने सहयोगियों के साथ पंचशील होटल पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी अयोध्या की महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, पार्षदों एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप अयोध्या में हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन का पहला दिन महापौरों के आगमन और उनके अयोध्या भ्रमण का रह। महापौर का दल लगभग छह बजे सरयू तट पहुंचा, जहां मां सरयू की आरती की गई। शशिकांत दास महाराज के मार्गदर्शन में घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच महापौर दल सरयू की आरती में आनंद मग्न दिखा।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सरयू तट पर महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अर्धांगिनी श्रीमती राज लक्ष्मी तिवारी के साथ अंगवस्त्र ओढ़कर महापौर दल का सम्मान किया। क्रूज पर सवार होकर सरयू बिहार पर निकला। लगभग आधा घंटा चले सरयू बिहार कार्यक्रम के दौरान अयोध्या की अलौकिक छटा अपनी दिव्यता का एहसास कर रही थी सभी की आंखें आंखों में अयोध्या के अद्भुत मंजर को कैद कर लेने की बेताबी झलक रही थी।
चर्चा के दौरान लखनऊ की मेयर सुषमा खर्वाल, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि अयोध्या की विकास गाथा पुरातन से आधुनिकता की ओर चल पड़ी है। इसके बाद महापौर दल सरयू घाट पर आरती में शामिल होकर आनंदमग्न दिखा। 6:30 बजे आरती घाट से राम की पैड़ी पर भ्रमण करने के बाद कनक भवन मंदिर पहुंचा, जहां दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी गया। इस दौरान मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल, झांसी के मेयर बिहारी लाल आर्य, अलीगढ़ के मेयर प्रशांत, गोरखपुर के डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज गणेश केसरवानी, सहानपुर के डॉ. अजय कुमार, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, पार्षद अनुज दास, बृजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, चंदन सिंह, अनिकेत यादव राजू, महेंद्र शुक्ल, विशाल पाल, अंकित तिवारी, सुल्तान अंसारी, अनिल सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत भार्गव, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त आदि मौजूद रहे।
–रविवार को होगी नवाचारों पर चर्चा
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 28 दिसम्बर को सुबह 9 बजे जलपान के बाद 10 बजे सम्मेलन स्थल पर महापौर गण पहुंचेंगे। यहां 10:30 बजे सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। 11 बजे स्मृति चिह्न, शाल एवं रामायण भेंट कर सभी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11:15 बजे महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी स्वागत भाषण कर विषय परिवर्तन करेंगे। इसके बाद अतिथि महापौर नवाचारों पर क्रमशः अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस दौरान विभिन्न नगर निगम में चल रहे नवाचार पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन पौने दो बजे तक चलेगा। मध्याह्न दो बजे भोजन के बाद 3 बजे वापसी होगी।