इंडियन बैंक में हुए करोड़ों के गबन मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Date:

फिरोजाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन बैंक थाना जसराना में करोड़ों रूपये के गबन मामले में वाँछित अभियुक्त को थाना जसराना पुलिस टीम व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्व कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

थाना जसराना पर 27 मार्च 2025 को तरूण कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, आगरा में अंचल प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। 19 मार्च 2025 को जसराना शाखा के समक्ष अमित गुप्ता एवं अन्य ग्राहक शिकायत पत्र लेकर आए। जिसमें उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए है। राघवेंद्र सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक, जसराना शाखा एवं जय प्रकाश सिंह कुर्क ने जसराना शाखा में अपने पद पर रहते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों में कुल मिलाकर 1,85,97,900/- से अधिक का गबन अपने शाखा प्रबंधक रहते हुए धोखाधड़ी से तथा अपने पद का दुरुपयोग करके किया है।

पुलिस ने अभियुक्तगण घवेन्द्र सिंह व जय प्रकाश सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण मन कुमार, कुँवरपाल, जयप्रकाश, आकाश मिश्रा, वीर बहादुर एवं सुखदेव का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।

इस मामले में न्यायालय ने कैशियर जयप्रकाश को आजीवन कारावास व साढ़े पांच लाख रुपए के अर्थदंड एवं प्रवीन कुमार, कुंवरपाल, वीर बहादुर, सुखदेव व आकाश मिश्रा को 10-10 वर्ष के कारावास व 5-5 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित कर दिया।

थाना प्रभारी जसराना राजेश पांडेय ने बताया कि इस मामले एक अभियुक्त फरार था। उन्होंने बताया कि वाँछित अभियुक्त रवीश पुत्र भूरे सिंह निवासी मूल ग्राम फरीदा थाना एका जिला फिरोजाबाद को मुस्ताबाद से शिकोहाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगला जाट से आगे मुस्तफाबाद के पास थाना क्षेत्र जसराना से गिरफ्तार किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...
hi_INहिन्दी