विधान परिषद में विपक्षी दल के सदस्यों का हंगामा, केशव मौर्य ने कहा- सच सुनने का साहस दिखाओ

Date:

लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आरक्षण मुद्दे पर जवाब देते समय विपक्षी दल के सदस्य भड़क गए और वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस बीच उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है।

दरअसल विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यवाही के दौरान सदन में लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दल के सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। विपक्ष के हंगामा किए जाने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।

इस हंगामे के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे। सच सुनने का साहस दिखाओ। हिम्मत है तो सच सुनिए। वहीं ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) आरक्षण विरोधी सरकार है।

दरअसल विधान परिषद में शीत कालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यवाही के दौरान सदन में लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दल के सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। विपक्ष के हंगामा किए जाने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। इस हंगामे के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे। सच सुनने का साहस दिखाओ। हिम्मत है तो सच सुनिए।

वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...

पाक के कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में बुझ गए 26 घरों के चिराग

18 की पहचान, 76 लोग लापता इस्लामाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...
hi_INहिन्दी