हिमपात और माइनस 16 के तापमान में केदारनाथ धाम में सुरक्षा बल मुस्तैद

0
5

देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। केदारनाथ धाम की बर्फीली हवाओं व अत्यंत विषम परिस्थितियों में जहां माइनस तापमान हर कदम को चुनौती देती हैं, वहीं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और रुद्रप्रयाग पुलिस के हिमवीर अडिग संकल्प के साथ मंदिर परिसर की सुरक्षा में मुस्तैद हैं।

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते बाबा केदार की पावन नगरी केदारनाथ धाम पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपट चुकी है। धाम में इस समय लगभग 3 से 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिससे तापमान माइनस 16 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड और बर्फीली वादियों के बीच, ये जवान मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर यह संदेश दे रहे हैं कि कर्तव्य से बड़ा कोई मौसम नहीं होता। हाल ही में 26 जनवरी के अवसर पर इन हिमवीरों ने बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद, केदारनाथ धाम की सुरक्षा और मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्मित सरकारी परिसंपत्तियों की निगरानी की जिम्मेदारी सुरक्षा बल पूरी सतर्कता से निभा रहे हैं।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट एवं हिमस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए जवानों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कहा है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें