हाथरस के शहीद सुभाष चंद्र को मरणोपरांत सेना मेडल

0
12

माता पुष्पा देवी और पत्नी कांति देवी ने किया ग्रहण

हाथरस, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के जनपद हाथरस के क्षेत्र के गांव धाधऊ स्थित मौजा नगला मनी निवासी शहीद सुभाष चंद्र बधोतियां (7 जाट रेजीमेंट) को आर्मी डे के अवसर पर जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। सेना की ओर से यह मेडल शहीद की माता पुष्पा देवी और पत्नी कांति देवी को सौंपा गया। यह सम्मान उनकी अद्वितीय वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए प्रदान किया गया।

मंच पर जब शहीद की माता पुष्पा देवी और पत्नी कांति देवी ने मेडल ग्रहण किया तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। इसके साथ ही सेना की ओर से शहीद के परिवार को ₹51,000 का चेक भी प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में शहीद के पिता मथुरा प्रसाद, बड़े भाई बलदेव सिंह और उनकी दोनों बेटियां सुबी और रितिका भी मौजूद रहीं। परिवार के सदस्यों ने गर्व और भावुकता के साथ शहीद सुभाष चंद्र बधौतिया को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शहीद सुभाष चंद्र बधौतिया जैसे जवान देश की असली ताकत हैं। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” और “शहीद सुभाष चंद्र बधोतियां अमर रहें” के नारों के साथ वीर सपूत को नमन किया।

#उत्तरप्रदेश #हाथरस #शहीद _सुभाष_ चंद्र_ बधोतियां #पुष्पादेवी #कांतिदेवी #आर्मी डे #जयपुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें