Site icon Wah! Bharat

हरियाणा के स्कूलाें में एक जनवरी से हाेंगी सर्दी की छुट्टियां

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एक जनवरी से प्रदेश के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया है। प्रदेश में एक जनवरी से सरकारी और निजी स्कूल 15 दिन के लिए बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 16 जनवरी से सभी स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूल मुखियाओं को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

शीतकालीन अवकाश के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्कूल में बुलाया जा सकेगा। सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ विद्यालयों में आदेश का सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version