सेना का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित, विमान काे निकालने की कवायद शुरू

Date:

नोट- खबर काे नेशनल कैटेगरी में करके रिपीट किया गया है।

प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सेना का एक ट्रेनी विमान नगर में स्थित केपी ग्राउंड के पीछे एक तालाब में गिर गया है। विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है और तालाब से विमान निकालने की कवायद चल रही है।

मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि तालाब में दल-दल होने की वजह से विमान को निकालने में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी विमान एयरपोर्ट बमरौली से उड़ा था और उड़ान भरने के बाद ही दोनों पायलटों को विमान में कमीआने की जानकारी हो गई थी। इस संबंध में तत्काल सूचना एयरफोर्स के अधिकारियों को सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि बमरौली से फाफामऊ क्षेत्र के लिए उड़ान भरने वाला एक ट्रेनी विमान केपी कालेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल एसीपी कर्नलगंज, जार्जटाउन थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें के साथ पहुंच गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को विमान से सुरक्षित बाहर निकला लिया था। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

घटना के बाद कुछ ही देर में एयरफोर्स और सेना की रेसक्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीआरएफ के एसआई रमेश वर्मा और सिपाही अरुण यादव मौके पर हैं । तालाब में जलकुंभी होने के कारण गिरने का प्रभाव बहुत कम हो गया। इससे पायलटों की जान बच गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

आईसीसी ने बांग्लादेश की भारत से बाहर मैच कराने की मांग खारिज की −अंतिम निर्णय के लिए दिया एक और दिन का समय

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने...

वरुण धवन का ट्रोलर्स को करारा जवाब

फिल्म 'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे…' से...

भूमि पेडनेकर की सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर ओटीटी की दुनिया...

‘द 50’ के आलीशान महल का प्रोमो आया सामने

जियो हॉटस्टार का अपकमिंग रियलिटी शो 'द 50' लंबे...
hi_INहिन्दी