
बीकानेर, 31 जनवरी (हि.स.)। यात्री सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 22724 श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ का लूणकरणसर स्टेशन पर ठहराव के उपलक्ष्य में शनिवार को लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल नेटवर्क में आमूलचूल सुधार हुआ है। रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि नई रेलगाड़ियां प्रारंभ हुई हैं। कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के इस ठहराव क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी एवं रेल राजस्व में बढ़ोतरी होगी। क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों का लूनकरनसर में ठहराव होने से स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों में उत्साह के माहौल है।
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि रेल परिवहन का साधन होने के साथ राष्ट्र की धड़कन है। रेल का विकास ही राष्ट्र का विकास है। मंत्री गोदारा ने कहा कि लूनकरनसर में ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल विभाग इतिहास रच रहा है।
बीकानेर मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल ने बीकानेर मंडल की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि मंडल पर विद्युतीकरण का सौ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है एवं दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। गोविल ने बताया कि मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 22 स्टेशनों का पुनर्विकास करने का लक्ष्य है। इनमें से 15 स्टेशनों के कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। शेष 7 स्टेशनों पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मंडी डबवाली एवं गोगामेड़ी स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जा चुका है। गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-तिरूवनंतपुरम उत्तर रेलसेवा 3 फरवरी से लूनकरनसर स्टेशन पर 17.27 बजे आगमन व 17.29 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर रेलसेवा 2 फरवरी से लूनकरनसर स्टेशन पर 21.36 बजे आगमन व 21.38 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 22723, हजूर साहिब नांदेड-श्रीगंगानगर रेलसेवा 6 फरवरी से लूनकरनसर स्टेशन पर 14.36 बजे आगमन व 14.38 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22724, श्रीगंगानगर- हजूर साहिब नांदेड रेलसेवा दिनांक 31 जनवरी से लूनकरनसर स्टेशन पर 17.27 बजे आगमन व 17.29 बजे प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक वीरेंद्र जोशी, मंडल इंजीनियर (पश्चिम) देव किशन कुम्हार, मंडल संरक्षा आयुक्त संजय पिसे, लालगढ एसएचओ उषा निरंकारी, निजी सचिव धीरज थानवी, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी, कर्मचारी, डीआरयूसीसी सदस्य विनोद चोपड़ा, गंगाराम मेघवाल, मोहन कस्वां सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#श्रीगंगानगरहजूरसाहिबनांदेड़रेल