Site icon Wah! Bharat

वेनेजुएला के घटनाक्रम पर भारत ने जताई गहरी चिंता, शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों को सुलझाने की अपील

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला के हाल के घटनाक्रम पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। शनिवार को इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को परामर्श भी जारी किया था।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी में कहा गया है कि भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है। सभी संबंधित पक्षों से भारत की अपील है कि वह बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों को सुलझाएं। क्षेत्र की शांति और स्थिरता बनी रहनी चाहिए।

मंत्रालय ने दोहराया है कि काराकस में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और सभी संभव सहायता देना जारी रखेगा।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को अमेरिका ने एक हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया था और अमेरिका ले आए थे। वेनेजुएला सरकार ने एक बयान में कहा कि यह हमला देश के तेल और खनिज भंडार पर कब्जा करने के लिए किया गया।

Exit mobile version