विधानसभा में उठा मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाज का मुद्दा

0
2

जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक बालमुंकुदाचार्य ने जयपुर शहर में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को कम करने का मुद्दा उठाया। नियम 295 के तहत मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सुबह चार बजे से तेज आवाज के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, बुजुर्ग और बीमार लोग परेशान होते हैं तथा आमजन की नींद बाधित होती है, जो उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब स्थानीय लोग आवाज कम करने का आग्रह करते हैं तो विवाद की स्थिति बन जाती है। बालमुकुंदाचार्य ने सरकार से लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित करने और साउंड लिमिट लागू करने की मांग की।

शून्यकाल में ही निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश में खेजड़ी संरक्षण कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अमृता देवी सहित अनेक लोगों ने बलिदान देकर जिस खेजड़ी को बचाया, आज उसी की बड़े पैमाने पर कटाई हो रही है। अब तक 26 लाख से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं और आने वाले समय में 50 लाख और पेड़ों की कटाई की आशंका है। उन्होंने कहा कि इससे पश्चिमी राजस्थान में पलायन बढ़ रहा है और खेजड़ी बचाने के लिए जनआंदोलन हो रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें