Site icon Wah! Bharat

रेल दुर्घटना से बचा नौ हाथियों का झुंड

कामरूप (असम), 26 दिसंबर (हि.स.)। रंगिया इलाके में एक बड़ी रेल दुर्घटना उस समय टल गई जब एक स्थानीय युवक की सूझबूझ से नौ हाथियों का झुंड सुरक्षित बच गया। हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन के आने की आशंका को देखते हुए रंगिया के एक युवक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही समय रहते आवश्यक कदम उठाए गए, जिससे संभावित हादसा टल गया।

घटना की सूचना पाकर रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को सुरक्षित रूप से ट्रैक से दूर भेजा गया। युवक की तत्परता और जागरूकता की सराहना की जा रही है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इसी रेलखंड पर एक युवक की तत्परता से हाथियों की जान बची थी। रेलवे द्वारा हाथों की जानकारी देने वाले युवक को पुरस्कृत भी किया गया था।

Exit mobile version