सरकार पुरानी फिल्मों के संरक्षण और डिजिटलीकरण के लिए राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन को लागू कर रही है।अब तक 1,469 फिल्मों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है, जिनकी कुल अवधि 4.3 लाख मिनट है। इनमें फीचर फिल्में, लघु फिल्में और वृत्तचित्र शामिल हैं। डिजिटलीकृत और पुनर्स्थापित फिल्मों का संरक्षण भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार द्वारा किया जाता है और ये उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
भारत सरकार बांग्ला सहित सभी भारतीय भाषाओं में फिल्म निर्माताओं को सहायता प्रदान करती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय फिल्म सामग्री के विकास, संचार एवं प्रसार (डीसीडीएफसी) नामक अपनी योजना के माध्यम से फिल्मों के निर्माण और प्रचार के लिए वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करता है।
इससे क्षेत्रीय फिल्मों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलती है।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज लोकसभा में श्री नारायण तातु राणे और श्री सौमित्र खान द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।