
अयोध्या, 27 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) पर यज्ञशाला में प्रथम दिन शनिवार को अनुष्ठान हुआ। सायंकाल उत्सव विग्रह की पालकी यात्रा निकाली गई। सुबह वास्तु पूजा के पश्चात गणहोम, तत्व कलश, तत्वहोम, सुदर्शन होम आदि अनुष्ठान सम्पन्न कराए गए। सायंकाल देवदर्शन के निमित्त परिसर में प्रभु विग्रह की पालकी यात्रा निकाली गई। पांच दिन चलने वाला यह अनुष्ठान विद्वान आचार्यों द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी जगद्गुरु मध्वाचार्य जी के निर्देशन में हो रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिष्ठा द्वादशी का विस्तृत कार्यक्रम शनिवार से प्रारम्भ हुआ। यह समाराेह दो जनवरी तक चलेगा। शुभारम्भ से पांच दिन पूजन जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में सम्पन्न हाेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसम्बर की सायंकाल से इसी बेला में दो जनवरी तक पांच दिन चलेंगे। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम में एक नया पथ और सृजित किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 दिसंबर को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी पर परिसर में स्थित मां अन्नपूर्णा मन्दिर पर ध्वज का आरोहण करेंगे। वे प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।