Site icon Wah! Bharat

माहेश्वरी महासभा के 135 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट जारी

जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन (महाकुंभ) – 2026 में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के समाजसेवा, संगठन एवं राष्ट्रहित में समर्पित 135 गौरवशाली वर्षों की स्मृति में भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा एक विशेष स्मारक डाक टिकट (Commemorative Stamp) जारी किया गया ।गृह मंत्री अमित शाह शाह के कर-कमलों द्वारा डाक टिकट का विमोचन हुआ ।स्मारक डाक टिकट माहेश्वरी समाज की एकता, सेवा, संस्कार, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रनिर्माण में योगदान का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। यह हम सभी समाजजनों के लिए अत्यंत गर्व एवं प्रेरणा का विषय है।

बिजनौर के अनिल डांगा के अनुसार कार्यक्रम मेें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र जी शेखावत,महासभा के सभापति – संदीप काबरा सहित उद्गयोग पति और गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह

Exit mobile version