मप्र के इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत

0
3

मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई

इंदौर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से एक और मौत हो गई है। भागीरथपुरा के रहने वाले हेमंत गायकवाड़ (51) का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार तड़के करीब तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद क्षेत्र में दूषित पानी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

परिजनों के अनुसार, हेमंत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ई-रिक्शा चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां- रिया (21), जिया (20), खुशबू (16) और मनाली (12) हैं।

बेटी जिया ने बताया कि पिताजी को उल्टी दस्त के कारण पहले 24 दिसंबर को वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती किया था। इसके बाद 28 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन घर पर उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई और 8 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उन्हें सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर और किडनी की बीमारी थी, लेकिन उल्टी दस्त के कारण भर्ती किया गया था। इसके बाद उनकी हालत खराब होती गई। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इंदौर में हुई इस मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 25 पहुंच गया है। मृतकों में उर्मिला यादव (60), नंदलाल पाल (75), उमा कोरी (31), मंजूला (74), ताराबाई कोरी (70), गोमती रावत (50), सीमा प्रजापत (50) जीवन लाल बरेडे (80), अव्यान साहू (5 माह), शंकर भाया (70), संतोष बिगोलिया, अरविंद लखर, गीताबाई, अशोक लाल पंवार, ओमप्रकाश शर्मा, हरकुंवर बाई, रामकली, सुमित्रा बाई, श्रवण खुपराव, हीरालाल, सुनीता वर्मा, कमला बाई, भगवानदास, शुभद्राबाई (78) और हेमंत गायकवाड़ (51) शामिल हैं।

जिला प्रशासन का कहना है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में जलजनित घटना के उपरांत की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप क्षेत्र में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। मंगलवार को भागीरथपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में 122 मरीज पहुंचे थे, जिसमें से डायरिया के तीन मरीज थे। अस्पतालों में अब तक कुल 449 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं, जिसमें से 433 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। फिलहाल 09 मरीज अभी भी वार्ड में भर्ती हैं और 07 आईसीयू में उपचारत हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में 02 एम्बुलेंस लगाई गई हैं। साथ ही चिकित्सकों की ड्यूटी क्षेत्र में लगाई गई है। मरीजों को एमवाय चिकित्सालय, अरविंदों अस्पताल तथा बच्चों को चाचा नेहरु अस्पताल में रेफर करने की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों को निःशुल्क उपचार, जांच एवं औषधि हेतु निर्देशित किया गया है।

#मप्र #इंदौर #दूषित _पानी #मृतकों_ 25. हुए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें