मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक और संचार उपकरण बरामद

0
44

इंफाल (मणिपुर), 26 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे सघन अभियानों के तहत विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक और संचार उपकरण बरामद किए गए हैं।

इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग, चुराचांदपुर और जिरिबाम जिलों में की गई इन समन्वित बरामदगियों से अवैध हथियार नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों का उद्देश्य राज्य में हिंसा को फैलने से रोकना और शांति व्यवस्था बहाल करना है।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से आज दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ये बरामदगियां विभिन्न पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले जंगली, पहाड़ी और संवेदनशील रिहायशी इलाकों में चलाए गए खुफिया सूचना आधारित लक्षित तलाशी अभियानों के दौरान की गईं।

पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी को चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के तहत तेइजांग गांव के तेराखोंगशांग जंगल क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए। इसमें मैगज़ीन सहित एक एम-ए II एमके II राइफल, एक एके मैगज़ीन, विभिन्न कैलिबर के 66 राउंड गोला-बारूद, दो उच्च-विस्फोटक हथगोले, लगभग 3.5 किलोग्राम वजनी तीन आईईडी और एक मजल-लोडिंग बैरल बंदूक शामिल है।

उसी दिन इंफाल पूर्व जिले के हिंगांग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लुवांगसांगबाम इलाके में गौरासिंह लोक से चार उच्च-विस्फोटक हथगोले, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक स्टन ग्रेनेड, 21 जिंदा कारतूस, 12 खाली 7.62 मिमी कारतूस के खोल, दो इंसास एलएमजी की खाली मैगज़ीन और दो संगीन बरामद किए गए।

इसके अलावा थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन अंतर्गत काकमाई लमखाई इलाके से एक डबल-बैरल ब्रीच-लोडिंग बंदूक (डीबीबीएल), चार उच्च-विस्फोटक ग्रेनेड, छह आईईडी, दो मैगज़ीन, 138 राउंड गोला-बारूद, तीन 12-बोर कारतूस और पांच डेटोनेटर जब्त किए गए।

एक अन्य बड़ी कार्रवाई में जिरिबाम पुलिस स्टेशन के तहत जैरोलपोकपी गांव के पहाड़ी क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने मैगज़ीन सहित एक एसएलआर, सात स्थानीय रूप से निर्मित 12-बोर सिंगल-बैरल बंदूकें, दो ‘पॉम्पी’ लॉन्चर, एक पैरा बम, दो आईईडी, विभिन्न हथियारों की छह मैगज़ीन, 121 जिंदा कारतूस, पांच खाली पॉम्पी शेल केस और दो वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ये बरामदगियां संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध हथियारों और विस्फोटकों के प्रसार को रोकने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियानों का हिस्सा हैं। जब्त किए गए हथियारों के स्रोत और उनके संभावित इस्तेमाल की जांच की जा रही है। वहीं, राज्य के संवेदनशील इलाकों में तलाशी और सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।

#मणिपुर _सुरक्षा _बल_ बड़ी_कार्रवाई #अत्याधुनिक _हथियार $विस्फोटक _ बरामद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें