Site icon Wah! Bharat

मकर संक्रांति पर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में अवकाश,परीक्षाएं स्थगित

जौनपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मंगलवार को कुलसचिव केशलाल द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार पूर्व घोषित अवकाश तालिका में 14 जनवरी को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इसके चलते उक्त तिथि को आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय-सारिणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। सभी छात्र-छात्राओं, संबंधित महाविद्यालयों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

Exit mobile version