Site icon Wah! Bharat

भारत-पोलैंड ने आर्थिक,रक्षा,माइनिंग,बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक हुई। इसमें द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक घटनाक्रम पर बातचीत हुई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों विदेश मंत्रियों ने अपने आर्थिक, टेक्नोलॉजी, रक्षा, माइनिंग, लोगों से लोगों के संबंध और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। मज़बूत भारत-ईयू संबंधों के लिए पोलैंड के समर्थन की सराहना करते हैं।

बैठक में एक्शन प्लान 2024–28 की समीक्षा की गई, जिसके तहत व्यापार और निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचार में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने पोलैंड के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की के साथ बैठक में अपने शुरुआती वक्तव्य में दोनों देशों के पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगस्त 2024 की पोलैंड यात्रा के दौरान रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया।

उन्होंने कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। द्विपक्षीय व्यापार लगभग 7 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है, जबकि पोलैंड में भारतीय निवेश 3 अरब डॉलर से अधिक है।

#भारत_पोलैंड  #आर्थिक,_रक्षा_माइनिंग_ समेत_बहुपक्षीय_ सहयोग_ को_ बढ़ाने_ पर_ की_ चर्चा

Exit mobile version