Site icon Wah! Bharat

ब्राह्मण विधायकों की बैठक से नए भाजपा अध्यक्ष नाराज

यूपी में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक से पार्टी में खलबली मच गई है। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी नाराज हो गए हैं। उन्होंने ब्राह्मण कुटुंब बनाने और बैठक में शामिल सभी ब्राह्मण विधायकों की क्लास लगाई है।

पंकज चौधरी ने भाजपा विधायकों को सलाह के साथ चेतावनी भी दी है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

ज्ञातव्य है कि पिछली बार ठाकुर विधायकों बैठक की थी .इसके बाद 24 को इस बार ब्राह्मण विधायकों की डिनर पार्टी हुई. लखनऊ में BJP के MLA पीएन पाठक के घर पर पार्टी के 32 विधायक जुटे. मंगलवार की शाम कुशीनगर के बीजेपी विधायक पीएन पाठक (पंचानंद पाठक) के लखनऊ आवास पर ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई. मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही है. खास बात है कि इस बैठक में अन्य पार्टियों के भी ब्राह्मण विधायक पहुंचे। ब्राह्मण विधायकों की बैठक ठाकुर विधायको की बैठक काप्रति उत्तर बताई जा रही है।

Exit mobile version