बरेली में घने कोहरे के कारण 20 वाहन टकराए, 24 घायल

0
5

बरेली, 18 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते सड़क हुआ। फरीदपुर क्षेत्र में शुगर मिल के पास एक के बाद एक करीब 20 वाहन आपस में टकराए इसमें 24 लोग घायल हुए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

रविवार सुबह करीब आठ बजे घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान शुगर मिल के पास पहले एक रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक-दूसरे से भिड़ते चले गए और कुछ ही मिनटों में बड़ा हादसा हो गया।

हादसे में तीन रोडवेज बसें, ट्रक, डीसीएम और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ों में जा घुसी। गोरखपुर से मेरठ जा रही रोडवेज बस के चालक अतर सिंह बस में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया बरेली डिपो की बस में सवार एक परिवार के बच्चे समेत कई यात्री घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू कराया गया।———

#उत्तर प्रदेश #बरेली #घने-कोहरे-के-कारण-20- वाहन- टकराए-24-घायल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें