प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के आनंदपुर अग्निकांड पर जताया शोक

0
2

आर्थिक मदद की घोषणा

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आनंदपुर में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताते हुए प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें