पूजा राणा हत्याकांड: पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश,मुठभेड़ में आरोपी घायल, गिरफ्तार

0
7

बरेली, 23 जनवरी (हि.स.)। इवेंट मैनेजर पूजा राणा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित विमल कुमार ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए फरार होने की कोशिश की। स्कूटी और मोबाइल फोन की बरामदगी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को आरोपित को बीडीए रामगंगा कॉलोनी, थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए ले जाया गया था। उसने एक स्थान बताकर पुलिस टीम को रोका और पहले से छुपाकर रखे लोडेड तमंचे से अचानक फायर झोंक दिया। फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और वह मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपित को मौके पर ही काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद हुआ। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए।

थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस कस्टडी में रहते हुए भी उसने भागने और जानलेवा हमला करने की कोशिश की। घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

#उत्तर_ प्रदेश #बरेली #इवेंट_ मैनेजर_ पूजा_ राणा _हत्याकांड

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें