Site icon Wah! Bharat

पाकिस्तान: अज्ञात हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली में पुल को उड़ाया

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। उत्तर वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने विस्फोट कर एक महत्वपूर्ण पुल को उड़ा दिया। इस घटना से इलाके का कई आसपास के क्षेत्रों, बाजारों और कृषि भूमि से संपर्क पूरी तरह कट गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट मीर अली के खुशहाली (मकीना) गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि रात के समय किए गए इस हमले में पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की गई और जांच शुरू कर दी गई है।

पुल टूटने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और महिलाओं पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा है। इसके अलावा स्थानीय कारोबार और कृषि गतिविधियों को भी नुकसान पहुंचा है, क्योंकि यह पुल रोजमर्रा की आवाजाही का अहम जरिया था।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा में बुनियादी ढांचे पर हमलों में इजाफा देखा गया है। इससे पहले इसी सप्ताह उत्तर वजीरिस्तान के शेवा तहसील में कुर्रम नदी पर बना एक अन्य प्रमुख पुल भी विस्फोट से नष्ट कर दिया गया था। उस घटना में भी कई इलाकों का संपर्क मीरानशाह और बन्नू जैसे क्षेत्रों से कट गया था।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुल के नीचे बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगाए गए थे, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। विशेषज्ञों का कहना है कि इन घटनाओं से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं और आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

#पाकिस्तान #खैबर_ पख्तूनख्वा _के_ मीर_ अली _ पुल_ को_ उड़ाया

Exit mobile version