Site icon Wah! Bharat

न जासूसी, न कॉल मॉनिटरिंग, रख‍िए नहीं तो डिलीट.संचार साथी ऐप पर सिंध‍िया का उत्तर

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने संचार साथी ऐप को लेकर फैल रही गलतफहमियों को साफ किया है। उन्होंने कहा कि ये ऐप किसी तरह की जासूसी नहीं करता और न ही आपकी कॉल्स मॉनिटर करता है।

सिंधिया जी ने कहा कि ऐप पूरी तरह स्वेच्छिक है, ‘अगर आप एक्टिवेट करना चाहते हैं तो कीजिए, नहीं चाहते हैं तो बिल्कुल न करें।फोन में रखना है तो रखिए, नहीं रखना है तो डिलीट कर दीजिए.’ ।उन्होंने साफ कहा कि ऐप को डिलीट करना भी पूरी तरह आपकी मर्जी है। ये कोई मैंडेटरी ऐप नहीं है।

सिंधिया  जी के मुताबिक, इस ऐप का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है। सरकार की कोशिश है कि ये ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, ताकि वे सुरक्षित रहें और फ्रॉड का शिकार न हों।

Exit mobile version