जल्लीकट्टू प्रतियाेगिता में 22 सांडों को काबू कर बालमुरुगन ने जीती कार

0
4

मदुरै, 15 जनवरी (हि.स.)। पोंगल पर्व के अवसर पर मदुरै के अवनीयापुरम में आयोजित जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में वलैयंगुलम के निवासी बालमुरुगन ने पहले पुरस्कार में निसान कार जीती है। पुरस्कार विजेताओं काे राज्य के मंत्री मूर्ति ने पुरस्कार वितरित किये। शुक्रवार काे पालामेडु में होने वाली जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन करेंगे। इसके बाद शनिवार काे अलंगानल्लूर जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करेंगे।

गुरुवार काे पोंगल के दिन अवनीयापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता तिरुप्परंकुंद्रम रोड स्थित भद्रकाली अम्मन मंदिर के पास मैदान पर आयोजित हुई। इस प्रतियाेगिता में मदुरै के अलावा विरुधुनगर, शिवगंगई, रामनाथपुरम, थेनी, डिंडीगुल, त्रिची सहित कई जिलों से कुल 986 सांड लाए गए। चिकित्सा जांच के बाद 47 सांड अयोग्य घोषित किए गए और 939 सांड प्रतियोगिता में शामिल किया। इसी तरह जल्लीकट्टू में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 578 खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें से 11 खिलाड़ियाें काे शारीरिक योग्यता परीक्षण में अयोग्य पाया गया। इसके बाद 564 खिलाड़ियों को मैदान में उतरने की अनुमति दी गई। प्रतियाेगिता के प्रत्येक दौर में 50 खिलाड़ी मैदान में उतरे। एक घंटे में 80 से 90 सांडों को वाडिवासल से छोड़ा गया। उग्र रूप से दौड़ते सांडों को खिलाड़ियाें ने साहसपूर्वक काबू में करने की काेशिश। कुल 11 दौर की प्रतियोगिता के बाद सर्वाधिक सांड पकड़ने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में वलैयंगुलम के बालमुरुगन ने 22 सांडों को काबू कर पहला पुरस्कार निसान कार जीती। इसके बाद 17 सांडों को काबू करने वाले अवनीयापुरम के कार्तिक ने दूसरे पुरस्कार में बाइक जीती। सर्वश्रेष्ठ सांड के लिए विरुमांडी भाइयों काे ट्रैक्टर और जीआर कार्तिक के सांड को स्वर्ण सिक्का प्रदान किया गया।

इसके अलावा प्रत्येक दौर में विजेता खिलाड़ियों और सांडों के मालिकों को अलमारी, खाट, चांदी के सामान जैसे कई पुरस्कार दिए गए। विजेताओं को पुरस्कार वाणिज्य कर मंत्री मूर्ति ने प्रदान किए। इस अवसर पर मदुरै जिला कलेक्टर प्रवीण कुमार, मदुरै नगर निगम आयुक्त चित्रा विजयन् और पुलिस आयुक्त लोकनाथन उपस्थित थे। # Telangana, #jallikattu-competition-final

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें