छत्तीसगढ़ में 47 लाख के नौ इनामी नक्सलियाें ने किया आत्‍मसमर्पण

0
6

धमतरी, 23 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार काे 47 लाख के

नाै इनामी नक्सलियाें ने पुलिस अधिकारियाें के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इनमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन ओड़िसा राज्य कमेटी के धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिवीजन के नगर एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी और मैनपुर एलजीएस के नौ नक्सली शामिल हैं।

एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि नाै नक्सलियाें ने आज आत्मसमर्पण किया है। इसमें आठ लाख रुपये इनामी डीवीसीएम सीतानदी एरिया कमेटी सचिव ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा है। इसके पास से इंसास राइफल बरामद की गयी है। इसी तरह उषा उर्फ बालग्गा डीवीसीएम टेक्निकल (डीजीएन) आठ लाख रुपये की इनामी है। उसके पास

से भी इंसास हथियार जब्त किया गया है। रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु, पूर्व गोबरा एलोएस कमांडर है, जो वर्तमान में नगरी एसीएम है। उस पर पांच लाख का इनाम घाेषित था। सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर रोनी उर्फ उमा है, इस पर भी पांच लाख का इनाम था। इसने कार्बाइन हथियार के साथ समर्पण किया है।

निरंजन उर्फ पोदिया सीनापाली एससीएम टेक्निकल (डीजीएन) है, इस पर भी पांच लाख रुपये का इनाम था। उसने एसएलआर हथियार के साथ समर्पण किया है। सिंधु उर्फ सोमड़ी एसीएम ने भी भरमार हथियार के साथ समर्पण किया है। इस पर भी पांच लाख का इनाम घोषित था। इसी तरह रीना उर्फ चिरो एसीएम सीनापाली एरिया कमेटी /एलजीएस ने भी समर्पण किया है। इस पर भी पांच लाख का इनाम घोषित था। वहीं अमीला उर्फ सन्नी एसीएम/ मैनपुर ने भी समर्पण किया है। यह पांच लाख की इनामी

थी। लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती उषा की बॉडीगार्ड ने भी समर्पण किया है, इस पर एक लाख रुपये का इनाम था। इस तरह कुल नौ नक्सलियों ने समर्पण किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने पांच आटोमेटिक हथियार, एक भरमार बंदूक के साथ जिला धमतरी में आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घाेषित था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सक्रिय सभी नक्सली एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने के लिए शासन के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के माध्यम से निरंतर अपील किया जा रहा है। लगातार धमतरी पुलिस की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास औरं दबाव से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों ने हिंसा और विनाश के मार्ग को त्याग कर अपने हथियार भी साैंपे हैं।

इन क्षेत्रों से हैं सभी नक्सली

आत्मसमर्पित नक्सली ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा (28 वर्ष) ग्राग-पेद्दा कोरगा, थाना एवं जिला-बीजापुर है। यह वर्ष 2006 को माओवादी संगठन में शामिल होकर बीजापुर जिले में सक्रिय रही। वर्ष 2023 को में धमतरी गरियाबंद नुआपाड़ा डिवीजीन में सक्रिय रही। थाना बोरई, थाना मेचका तथा गरियाबंद में दो अपराध दर्ज है। इसके खिलाफ कुल सात माओ अपराध दर्ज है।

इसी तरह उषा उर्फ बालम्मा (45 वर्ष) ग्राम चंदावली जिला मंचीराला, तेलंगाना से है। डीव्हीसी टेक्नीकल विभाग छग में भ्रमण कर माओवादी के हथियारों की रिपेयरिंग करना था। मैनपुर के भालूडीह के एनकाउंटर जिसमें प्रमोद मारा गया था, में शामिल था। वर्ष 2002 को माओवादी संगठन में शामिल होकर तेलंगाना में सक्रिय रही। 2015 में जिला धमतरी में सक्रिय रहीं। इसके खिलाफ गरियाबंद में दो अपराध दर्ज है। इसी तरह रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु (30 वर्ष) ग्राग- गरकागुडा थाना पागेड जिला बीजापुर निवासी है। वर्ष 2011 को पामेड़ जिला बीजापुर में माओवादी संगठन में शामिल हुआ। 2013 में धमतरी में सकिय रहा। इसके खुलाफ़ थाना बोरई, खल्लारी तथा गरियाबंद में 15 माओवादी को मिलाकर कुल 25 अपराध दर्ज हैं।

वहीं रोनी उर्फ उमा उर्फ चिन्नी हेमला (25 वर्ष) ग्राग-सावनार थाना गगालूर, जिला बीजापुर निवासी है। वह वर्ष 2006 को जगरगुण्डा, जिला सुकमा में माओवादी संगठन में शामिल हुआ। 2007 में धमतरी में सक्रिय रहा। थाना खल्लारी ,गरियाबंद में 14 अपराध समेत कुल 16 माओवादी अपराध दर्ज है। इसी तरह निरंजन उर्फ पोदिया (25 वर्ष) ग्राम जगरगुण्डा, जिला सुकमा है। वर्ष 2017 को जगरगुण्डा, जिला सुकमा में नक्सल संगठन में शामिल हुआ। 2018 से छग व उड़ीसा राज्य एरिया कमेटी के डीजीएन में सक्रिय रहा। गरियाबंद में दो माओवादी अपराध दर्ज है।

इसी तरह सिंधु उर्फ सोमड़ी (25 वर्ष) ग्राम-गादगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर है। वर्ष 2015 को पामेड़ जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ। 2016 से छग के उडीसा राज्य एरिया कमेटी के डीजीएन में सक्रिय रहा। नक्सल संगठन में हथियार रिपेयरिंग का काम करती थी। गरियाबंद में एक नक्सल अपराध दर्ज है। रीना उर्फ चिरो (25 वर्ष) ग्राग-कावानार थाना छोटे डोगर जिला नारायणपुर है। वर्ष 2008 को छोटे डोंगर जिला नारायणपुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ। 2009 से धमतरी में सक्रिय रहा। थाना बोरई तथा गरियाबंद में 15 अपराध समेत कुल 16 माओवादी अपराध दर्ज है। अमीला उर्फ सन्नी (25 वर्ष) ग्राम टेकलगुड़ा थाना उसूर जिला बीजापुर है। वर्ष 2008 को उसूर जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ। 2013 से धमतरी में सक्रिय रहा। थाना खल्लारी, गरियाबंद में दो अपराध समेत कुल 3 नक्सल अपराध दर्ज है। वहीं लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती उषा (18 वर्ष) ग्राम- कोरासागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर है। वर्ष 2008 को उसूर जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ। वर्ष 2013 से धमतरी में सक्रिय रहा। गरियाबंद में एक नक्सल अपराध दर्ज है।

समर्पित नक्सलियों ने साैंपे हथियार

समर्पित नक्सलियों ने अपने साथ इंसास रायफल दाे, मैगजीन 3, राउण्ड 37, एसएलआर रायफल दाे, मैगजीन 04, राउण्ड 18. कार्बाइन एक, मैगजीन 2, राउण्ड 12. भरमार बंदूक एक, एक रेडियो सेट, (वॉकी-टॉकी) इत्यादि दैनिक उपयोगी सामग्री लाया गया है।

#छत्तीसगढ़ #धमतरीजिले #नक्सलियाेंनेआत्मसमर्पण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें